/newsnation/media/media_files/2025/02/05/BoMaHUznlCXZ8ylD7Dq0.jpg)
dehradun minor girls found(representative image) Photograph: (social)
Uttarakhand News: उत्तराखंड के देहरादून से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दो नाबालिग लड़कियां घर से अचानक भाग जाती हैं. हालांकि बाद में पुलिस उन्हें ढूंढ़कर परिजनों को सौंप देती है. लेकिन, इसके पीछे की कहानी निकलकर जो सामने आई है उसे सुनकर सभी हैरत में पड़ गए.
दरअसल, पूरा मामला एक ऑनलाइन मोबाइल गेम फ्री फायर से जुड़ा है, जिसके चलते इन दोनों लड़कियों की एक युवक से दोस्ती हुई थी. इसके बाद उसी से मिलने के लिए ये घर से भाग गई थीं. दोनों 13 और 17 साल की उम्र की लड़कियों को इलेक्ट्रॉनिक निगरानी के जरिए पंजाब के राजपुरा में एक बस स्टैंड पर खोजा गया था.
ये है पूरा मामला
पुलिस ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि यहां विकासनगर में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 13 साल भतीजी और पड़ोस में रहने वाली उसकी 17 साल की सहेली के साथ 2 फरवरी को बिना किसी को घर से गायब हैं. कहीं भी उनका कुछ भी पता नहीं चल सका है. इसपर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी. लड़कियों को खोजने की कोशिश में पुलिस ने लापता नाबालिगों के परिवार के सदस्यों, आसपास रहने वाले लोगों और दोस्तों से पूछताछ की थी, साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले. इतना ही नहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लापता लड़कियों की जानकारी साझा की.
फ्री फायर गेम से हुई दोस्ती
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए पुलिस को हरियाणा के अंबाला में लड़कियों की लोकेशन मिली. इसके बाद पुलिस की एक टीम अंबाला के लिए रवाना हो गई लेकिन इस बीच लड़कियों की लोकेशन बदल गई. पुलिस ने कहा कि आखिरकार लड़कियों को पंजाब के राजपुरा में एक बस स्टैंड पर ढूंढ लिया गया. पूछताछ के दौरान, लड़कियों ने कहा कि ऑनलाइन गेम 'फ्री फायर' खेलते समय उनकी एक लड़के से दोस्ती हुई थी. उसी से मिलने के लिए खुद ही भाग गई थीं. हालांकि, पुलिस ने बताया कि उन्होंने किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल होने से इनकार किया, जिसके बाद उन्हें उनके परिवार के सदस्यों को सौंपकर आगे की कार्रवाई में जुट गए.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us