चमोली के लिए हवाई सेवा का आज त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे शुभारंभ

उत्तरकाशी और चमोली के लिए हवाई सेवा का सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत शुभारंभ करेंगे. सुबह 9:00 बजे देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से योजना की शुरुआत होगी.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
trivendra Sigh rawat

त्रिवेंद्र सिंह रावत।( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तरकाशी और चमोली के लिए हवाई सेवा का सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत शुभारंभ करेंगे. सुबह 9:00 बजे देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से योजना की शुरुआत होगी. उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ और चमोली के गोचर के लिए रोजाना यात्री हेलीकॉप्टर से सफर कर सकेंगे. ₹3320 सहस्त्रधारा से चिन्यालीसौड़ के लिए होगा किराया. हफ्ते में सातों दिन हवाई सेवा मिल सकेगी.

Advertisment

सहस्त्रधारा से गोचर के लिए सुबह 9:00 बजे पहली फ्लाइंग होगी. गोचर से सहस्त्रधारा के लिए पहली फ्लाइंग होगी सुबह 10:00 बजे होगी. सहस्त्रधारा से गोचर के लिए दूसरी फ्लाइंग सुबह 11:00 बजे होगी. गोचर से सहस्त्रधारा के लिए अंतिम फ्लाइंग होगी दोपहर 12:00 बजे होगी.

सहस्त्रधारा से चिन्यालीसौड़ के लिए दोपहर 1:00 बजे से पहली फ्लाइंग होगी. चिनियालीसौड से सहस्त्रधारा के लिए दोपहर 1:45 पर फ्लाइंग होगी. सहस्त्रधारा से चिन्यालीसौड़ के लिए दोपहर 2:30 बजे होगी दूसरी फ्लाइंग. चिन्यालीसौड़ से सहस्त्रधारा के लिए दोपहर 3:15 बजे होगी अंतिम फ्लाइंग.

Source : News Nation Bureau

Trivendra Singh Rawat Chamoli News Uttarakhand News
      
Advertisment