काला धन से संपत्ति अर्जित करने वालों की अब खैर नहीं, सरकार ला रही नया कानून

त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ऐसे सभी लोगों के खिलाफ एक कानून 'बेनामी संपत्ति अधिनियम' लेकर आ रही है

त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ऐसे सभी लोगों के खिलाफ एक कानून 'बेनामी संपत्ति अधिनियम' लेकर आ रही है

author-image
Sushil Kumar
New Update
काला धन से संपत्ति अर्जित करने वालों की अब खैर नहीं, सरकार ला रही नया कानून

Trivebdra Singh Rawat Govt has zero tolerance policy corruption

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है. इस पर हमलोग जोरशोर से काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने काला धन से संपत्ति अर्जित की है. साथ ही धन के स्त्रोत को छिपा रखा है. सरकार ऐसे सभी लोगों के खिलाफ एक कानून 'बेनामी संपत्ति अधिनियम' लेकर आ रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें - BJP विधायक प्रणव सिंह चैंपियन पार्टी से 6 सालों के लिए निष्कासित, जानिए क्या है वजह

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह भ्रष्टाचार को लेकर काफी शख्त नजर आ रहे हैं. काला धन छिपाने वालों की अब खैर नहीं. प्रदेश में काला धन से अर्जित की गई संपत्ति वालों पर शिकंजा कसेगा. इससे पहले उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीज बम की शुरुआत की थी. उत्तराखंड में कई त्योहार प्रकृति और संस्कृति को समर्पित है. इन्हीं में एक नाम है हरीला जो हरियाली का प्रतीक है और सावन के आगमन और प्रकृति को समर्पित है.

यह भी पढ़ें - मसूरी में 28 जुलाई को हिमालयी राज्यों के मुख्यमंत्री का सम्मेलन, विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा

हरीला सप्ताह के अंतर्गत उत्तराखंड वन महकमे ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, वन मंत्री हरक सिंह रावत, और पीसीसीएफ जयराज वृक्षारोपण कार्यक्रम में मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों को सावन के महीने में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पेड़ भी लगाए गा तो प्रदेश में करोड़ों नए पेड़ अगले कुछ महीनों में तैयार हो जाएंगे. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने पीपल के पेड़ को लगाया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बीज बम अभियान की शुरुआत की.

HIGHLIGHTS

  • उत्तराखंड सरकार भ्रष्टाचार को लेकर शख्त
  • काला धन छिपाने वालों की खैर नहीं
  • सरकार ला रही है नया कानून
Uttarakhand Black Money corruption zero tolerance policy Trivebdra Singh Rawat
      
Advertisment