उत्तराखंडः सड़क किनारे खड़ी पेड़ के कारण बची 22 श्रद्धालुओं की जान

उत्तराखंड के गोपेश्वर में ट्रक और बस के बीच हुई टक्कर में एक पेड़ ने बदरीनाथ जा रहे सभी तीर्थयात्रियों की जान बचा ली।

उत्तराखंड के गोपेश्वर में ट्रक और बस के बीच हुई टक्कर में एक पेड़ ने बदरीनाथ जा रहे सभी तीर्थयात्रियों की जान बचा ली।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
उत्तराखंडः सड़क किनारे खड़ी पेड़ के कारण बची 22 श्रद्धालुओं की जान

उत्तराखंड के गोपेश्वर में ट्रक और बस के बीच हुई टक्कर में एक पेड़ ने बदरीनाथ जा रहे सभी तीर्थयात्रियों की जान बचा ली। बस में करीब 20 यात्री सवार थे।

Advertisment

सभी लोग राजस्थान के रहने वाले हैं। ये सभी तीर्थयात्री बदरीनाथ दर्शन के लिए आए थे। घटना गौचर में आईटीबीपी के पास घटी।

बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह राजस्थान के तीर्थयात्रियों को लेकर बदरीनाथ जा रही एक बस और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई। जिसके बाद बस खाई की तरफ गिरने लगी।

सभी यात्रियों की किस्मत अच्छी थी कि खाई के तरफ एक पेड था जिसके सहरे बस अटक कर रह गई। हादसे में कई यात्री घायल हो गए हैं।

आईटीबीपी और स्थानीय पुलिस की मदद से सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। घायलों को इलाज के लिए आईटीबीपी के अस्पताल में लाया गया।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Uttarakhand badrinath tree pilgrims Pilgrims Bus
      
Advertisment