Uttarakhand Road Accident: चमोली में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौत

Chamoli Accident News: घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य में जुट गए. इसके बाद पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को खाई से बाहर निकाला.

Chamoli Accident News: घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य में जुट गए. इसके बाद पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को खाई से बाहर निकाला.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Chamoli accident

representational image Photograph: (social)

Chamoli News: उत्तराखंड के चमोली जनपद से रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. चमोली जिले के कुलसारी-ढालू-मोणा मोटर मार्ग पर एक कार गहरी खाई में जा गिरी, जिससे मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है.

Advertisment

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे की है. एक ऑल्टो कार (नंबर UK 11TA 3880) गुमता टनोली तोक के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार में केवल दो ही लोग सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई.

ये है मृतकों की पहचान

मृतकों की पहचान दर्शन राम (54 वर्ष), पुत्र स्तुती राम, निवासी ग्राम पास्तोली, थराली और दिनेश चन्द्र जोशी (60 वर्ष), पुत्र बलराम जोशी, निवासी ग्राम नैल, थराली के रूप में हुई है. दोनों व्यक्ति किसी निजी कार्य से वाहन द्वारा सफर कर रहे थे, लेकिन रास्ते में यह भीषण हादसा हो गया.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य में जुट गए. इसके बाद पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को खाई से बाहर निकाला. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

पुलिस अधिकारियों ने कही ये बात

स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस स्थान पर हादसा हुआ है, वह मार्ग बेहद संकरा और जोखिम भरा है. बारिश के मौसम में यह मार्ग और भी खतरनाक हो जाता है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर सुरक्षा के लिए उचित इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके. फिलहाल, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण वाहन का अनियंत्रित होना सामने आया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Uttarakhand: वन विभाग ने तेंदुए को किया ढेर, अब तक 3 लोगों की ले चुका था जान

 

uttarakhand Road Accident chamoli accident
      
Advertisment