logo-image

उत्तराखंड में तबाही का मंजर : काठगोदाम में पानी में बहा रेलवे ट्रैक

उत्तराखंड में भारी के चलते 17 लोगो की मौत चुकी है. राज्य में कई नदियां उफान पर है. राज्य में सबसे ज्यादा कुमाऊं रीजन में नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने निकल चुके है

Updated on: 19 Oct 2021, 03:13 PM

देहरादून:

उत्तराखंड में भारी के चलते 17 लोगो की मौत चुकी है. राज्य में कई नदियां उफान पर है. राज्य में सबसे ज्यादा कुमाऊं रीजन में नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने निकल चुके हैं. इस बीच सीएम धामी ने कहा कि बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ है. हालांकि सीएम ने कहा कि सभी जरूरी इंतजाम करवा दिए गए हैं. उन्होंने लोगों से अपील है कि घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार हर संभव मदद करेगी. 

calenderIcon 13:16 (IST)
shareIcon


गंगोत्री से सुखी टॉप तक मोबाइल सेवा ठप

calenderIcon 13:15 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा है कि रामनगर-रानीखेत मार्ग स्थित लेमन ट्री रिज़ॉर्ट में लगभग 100 लोग फंस हुए हैं. वे सभी सुरक्षित हैं और उन्हें बचाने की प्रक्रिया जारी है. नदी के ओवरफ्लो होने से कोसी नदी का पानी रिजॉर्ट में घुस गया है फिलहाल रिजॉर्ट का रास्ता अवरूद्ध है. 

calenderIcon 13:11 (IST)
shareIcon

बारिश के चलते गिरी दीवार



मलबे में नौ मजदूरों के दबे होने की सूचना


 

calenderIcon 13:07 (IST)
shareIcon

रुद्रपुर में बाढ़ जैसे हालात



बागेश्वर में जलस्तर बढ़ने से नदी में फंसी कार

calenderIcon 13:00 (IST)
shareIcon

लैंडस्लाइड से आ रही कई तरह की बाधाएं 


100 से ज्यादा सैलानी फंसे हुए हैं


उत्तराखंड के हालात पर पीएम मोदी की है नजर

calenderIcon 12:52 (IST)
shareIcon

पुलिस ने एक को सकुशल बचाया 
मलबे से रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही दिक्कतें

calenderIcon 12:44 (IST)
shareIcon

सीएम पुष्कर सिंह धामी कर रहे हैं अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षणप्रभावित क्षेत्रों का


स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे 


आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. धनसिंह रावत भी साथ में हैं 

calenderIcon 12:37 (IST)
shareIcon

नैनीताल के मुक्तेश्वर में मलवे में दबा मकान, पांच शव बरामद


6 लोगों के दबने  की खबर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम


पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने 5 शव  किए बरामद


एक व्यक्ति को सकुशल किया गया रेस्क्यू


लगातार आ रहे मलवे से रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही दिक्कतें

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

 गौला नदी ने रौद्र रूप दिखाते हुए रेलवे स्टेशन की पटरी को भी उखाड़ दिया है. तेज बहाव की वजह से रेलवे ट्रैक नदी में बह गया. फिलहाल ट्रेनों का आवागमन भी प्रभावित हो गया है. 


calenderIcon 12:29 (IST)
shareIcon

भारी बारिश के चलते काठगोदाम रेलवे स्टेशन की करीब 100 मीटर पटरी नदी में बह गई है.  


calenderIcon 12:21 (IST)
shareIcon

कोसी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर
नैनीताल-नैना देवी मंदिर परिसर में भरा पानी


 

calenderIcon 12:18 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही
आपदा ग्रस्त इलाकों का दौरा कर रहे धामी
सीएम ने कहा, सरकार हरसंभव करेगी

calenderIcon 12:17 (IST)
shareIcon

नैनीताल में शिप्रा नदी उफान पर