उत्तराखंड में भारी के चलते 17 लोगो की मौत चुकी है. राज्य में कई नदियां उफान पर है. राज्य में सबसे ज्यादा कुमाऊं रीजन में नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने निकल चुके हैं. इस बीच सीएम धामी ने कहा कि बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ है. हालांकि सीएम ने कहा कि सभी जरूरी इंतजाम करवा दिए गए हैं. उन्होंने लोगों से अपील है कि घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार हर संभव मदद करेगी.
Source : News Nation Bureau