बादल फटने से बह गई चीन सीमा के पास बसे गांव की जमीन, ऐसी हालत में हैं लोग

धारचूला के सीमांत क्षेत्र सोबला में शुक्रवार देर शाम बादल फटने उपजाऊ जमीन पूरी तरह खत्म हो गई. भारत-चीन सीमा के पास बसे इस गांव के लिए जो वैली ब्रिज था, वह भी आपदा की भेंट चढ़ गया. ऐसे में लोगों को अब इस क्षेत्र में काफी दिक्कत हो रही हैं.

धारचूला के सीमांत क्षेत्र सोबला में शुक्रवार देर शाम बादल फटने उपजाऊ जमीन पूरी तरह खत्म हो गई. भारत-चीन सीमा के पास बसे इस गांव के लिए जो वैली ब्रिज था, वह भी आपदा की भेंट चढ़ गया. ऐसे में लोगों को अब इस क्षेत्र में काफी दिक्कत हो रही हैं.

author-image
Iftekhar Ahmed
New Update
Dharchula

बादल फटने से बह गई चीन सीमा के पास बसे गांव की जमीन( Photo Credit : Viral Photo)

धारचूला के सीमांत क्षेत्र सोबला में शुक्रवार देर शाम बादल फटने उपजाऊ जमीन पूरी तरह खत्म हो गई. भारत-चीन सीमा के पास बसे इस गांव के लिए जो वैली ब्रिज था, वह भी आपदा की भेंट चढ़ गया. ऐसे में लोगों को अब इस क्षेत्र में काफी दिक्कत हो रही हैं. लोगों ने लकड़ियों से एक अस्थाई पुल बनाया है, जिससे होकर लोग आवाजाही कर रहे हैं, लेकिन पानी बढ़ने पर यहां से गुजरना भी खतरे से खाली नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं किया जाता है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः गुजरात के बाद अब राजस्थान में लम्पी का कहर, 2500 से ज्यादा मवेशियों की मौत

यहां की सड़कों की हालत सालों से ऐसे ही हैं. लोग परेशान हैं कि आखिरकार इन सड़कों से कैसे गुजरे. पत्थर गिरने से आए दिन कोई न कोई हादसे होते रहते हैं. यहां न बेहतर सड़क है, न चिकित्सा का कोई साधन. सोबला क्षेत्र में बादल फटने के बाद अब प्रशासन का ध्यान इस क्षेत्र की ओर छोड़ा गया है. यहां आनन-फानन में एक हेलीपैड बनाया गया है, जिससे इस क्षेत्र में आवाजाही के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली जा सके.

यह भी पढ़ेंः इंजेक्शन से लगता है डर, तो जल्द आने वाली है नाक में डालने वाली कोविड -19 वैक्सीन

उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्र धारचूला के अंतर्गत भारत-चीन सीमा के गांव को जाने वाली सड़कों के हाल बेहाल हैं. बॉर्डर की सड़कें कई जगह मलबा आने से बाधित हो गई है. कई जगह भारी मलबे के कारण दुर्घटनाएं भी हुई हैं. भारत-चीन बॉर्डर सड़क पर गुजर रही एक गाड़ी में भारी गार्डर गिरने से गाड़ी पूरी तरह फंसी गई. ऐसे में जेसीबी मशीन के जरिए गाड़ी को निकाला गया. यहां रास्ता बंद होने के चलते लोगों को कई जगह पैदल सफर करना पड़ रहा है. 

Source : News Nation Bureau

dharchula uttarakhand dharchula nepal dharchula to kailash mansarovar dharchula to gunji dharchula to lipulekh dharchula to chiyalekh
      
Advertisment