अमेरिका से देहरादून पहुंचा कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत का पार्थिव शरीर, सैकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री ने प्रकाश पन्त के पार्थिव शरीर को कन्धा दिया. अब जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से उनके पार्थिव शरीर को पिथौरागढ ले जाया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने प्रकाश पन्त के पार्थिव शरीर को कन्धा दिया. अब जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से उनके पार्थिव शरीर को पिथौरागढ ले जाया जा रहा है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
अमेरिका से देहरादून पहुंचा कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत का पार्थिव शरीर, सैकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रकाश पन्त का पार्थिव शरीर आज सुबह जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर लाया गया. उसके बाद एयरपोर्ट के समीप एसडीआरएफ मुख्यालय लाया गया. यहां पर प्रकाश पन्त के पार्थिव शरीर को नमन कर उनको अन्तिम सलामी दी गई. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट सहित सैकड़ों लोगों ने प्रकाश पन्त के अन्तिम दर्शन किए.

Advertisment

यह भी पढ़ें- प्रकाश पंत अपनी बातों को साबित करने में माहिर थे: केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक

मुख्यमंत्री ने प्रकाश पन्त के पार्थिव शरीर को कन्धा दिया. अब जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से उनके पार्थिव शरीर को पिथौरागढ ले जाया जा रहा है. पिथौरागढ के देवसिंह मैदान में पार्थिव शरीर को जनता के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. फिर भाजपा कार्यालय में VIP भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा श्रदांजलि दी जाएगी. इसके बाद पंत के निवास स्थान खड़कोट में अंतिम यात्रा निकाली जाएगी. इस यात्रा में केंद्रीय रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, राष्टीय उपाध्यक्ष स्यामू जाजू और प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत तमाम कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें- मसूरी में 500 फीट गहरी खाई में गिरी गाड़ी, 4 लोगों की मौत

बता दें कि अमेरिका में कैंसर के ईलाज के दौरान उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पन्त का निधन हो गया था. वह फेफड़े की बीमारी से पीड़ित थे. प्रकाश पंत काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. गंभीर बीमारी के चलते इलाज के दौरान अमेरिका में निधन हो गया. उनके पास वित्त, संसदीय, पेयजल एवम स्वछता, आबकारी, विधायी, भाषा, गन्ना विकास और चीनी उद्योग मंत्रालय थे.

यह वीडियो देखें- 

Uttarakhand dehradun Trivendra Singh Rawat Uttarakhand BJP Prakash Pant
      
Advertisment