दर-दर की ठोकरें खा रहे बेरोजगार, सरकार चंपावत चुनाव में मस्त : अमित जोशी

आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित जोशी ने बयान जारी करते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की सरकार इन दिनों चंपावत चुनाव में मस्त है ,जबकि प्रदेश में दर-दर भटक रहे बेरोजगारों को धक्के खाने को मजबूर होना पड़ रह

author-image
Sunder Singh
New Update
amit

सांकेतिक तस्वीर ( Photo Credit : News Nation)

आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित जोशी ने बयान जारी करते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की सरकार इन दिनों चंपावत चुनाव में मस्त है ,जबकि प्रदेश में दर-दर भटक रहे बेरोजगारों को धक्के खाने को मजबूर होना पड़ रहा है. अमित जोशी ने कहा कि कोरोना में अपनी जान की परवाह किए बगैर काम करने वाले कोरोना योद्धा आज 64 दिन से धरने पर बैठने को मजबूर है ,लेकिन सरकार उनकी नहीं सुन रही है और ना ही उनको बहाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इन लोगों से कोरोना में जमकर काम लिया गया और जब इन लोगों को सम्मान देने की बात आई ,तो सरकार ने इनको निकाल कर बाहर कर दिया

Advertisment

यह भी पढ़ें : 1 जून से आपकी जिंदगी में आ जाएंगे कई बड़े बदलाव, जेब पर पड़ेगा सीधा असर

अमित जोशी ने आगे कहा कि, आज इन बेरोजगारों द्वारा अपने खून से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को चिट्ठी लिखना बहुत ही दुर्भाग्य की बात है. उन्होंने एक बार फिर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर सरकार क्यों कुंभकरण की नींद सो रही है ,आखिर क्यों सरकार में लगातार बेरोजगारों का दमन हो रहा है ,आखिर क्यों इस प्रदेश में अपनी मांगों के लिए लगातार लोगों को संघर्ष करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि यह सरकार जनता की हितैषी होने का सिर्फ दिखावा करती है.

दरअसल यह सरकार जनता की हितेषी नहीं बल्कि जनता की दुश्मन है. जिस के राज में बेरोजगारों को दर-दर की ठोकरें खाकर मजबूर होना पड़ रहा है. अपने खून से प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता इन बेरोजगारों के साथ है . जब तक इन लोगों की मांग नहीं मानी जाती तब तक लगातार आम आदमी पार्टी बेरोजगारों का समर्थन करते हुए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी.

Source : News Nation Bureau

stumbling from dar to dar उत्तराखंड चुनाव Champawat elections the government is busy Amit Joshi आम आदमी पार्टी
      
Advertisment