Stampede At Mansa Devi: करंट की अफवाह किसने फैलाई, सीएम का बड़ा ऐलान

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर रविवार को बड़ा हादसा सामने आया है. इस हादसे में 22 लोग घायल हो गए.

author-image
Mohit Saxena
New Update

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर रविवार को बड़ा हादसा सामने आया है. इस हादसे में 22 लोग घायल हो गए.

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर रविवार को बड़ा हादसा सामने आया. यहां पर रविवार सुबह भगदड़ मचने के बाद बड़ा हादस हो गया. इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में 22 लोग घायल हो गए. वहीं  पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. 23 लोगों की स्थिति सामान्य है. सीएम पुष्कर सिंह धामी भी हरिद्वार पहुंचे और अस्पताल में घायलों का हाल जाना. इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई. इनकी पहचान हो चुकी है. ये  हैं वकील 45, आरुष 6 रामपुर मुरादाबाद, विशाल 19, विपिन 18, शांति 60, रामभरोसे 65, अज्ञात 19, विक्की 25 बताई गई है. इस हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें घायलों का अस्पताल पहुंचाने में लगी हैं. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मरने वालों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया. इसके लिए  हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. वहीं, करीब दो बजे करीब सीएम पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचे. यहां पर अस्पताल का हाल जाना. पुलिस करंट की अफवाह फैलाने वाले को खोजने में लगी है. सीएम ने भी जांच के निर्देश दिए हैं.  

Stampede Uttarakhand
Advertisment