उत्तराखंड में कई जगहों पर हुई बारिश, केदारनाथ में हुई बर्फबारी

उत्तराखंड में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. पूरे उत्तराखंड में बादलों ने डेरा डाल रखा है. कई जगहों पर बूंदाबांदी भी हुई.

उत्तराखंड में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. पूरे उत्तराखंड में बादलों ने डेरा डाल रखा है. कई जगहों पर बूंदाबांदी भी हुई.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
उत्तराखंड में कई जगहों पर हुई बारिश, केदारनाथ में हुई बर्फबारी

बद्रीनाथ में हुई बर्फबारी।( Photo Credit : News State)

उत्तराखंड में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. पूरे उत्तराखंड में बादलों ने डेरा डाल रखा है. कई जगहों पर बूंदाबांदी भी हुई. वहीं, बदरीनाथ-केदारनाथ समेती ऊंची चोटियों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ गई. मौसम विभाग के साथ ही प्रशासन ने सर्दी को देखते हुए उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.

Advertisment

गुरुवार की सुबह रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, कुमाऊं के पिथौरागढ़ अल्मोड़ा, बागेश्वर में हल्की बूंदाबांदी हुई. जिसके कारण ठंडी बढ़ गई. पिथौरागढ़ की ऊंची चोटियों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ गई. पिथौरागढ़ की ऊंची चोटियों के साथ केदारनाथ में रात भर हिमपात होता रहा. बर्फबारी का यह दौर लगातार जारी है.

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में तापमान और भी गिर सकता है. उत्तरकाशी, चमोली रूद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से भारी बर्फबारी और बारिश के अलर्ट को देखते हुए देहरादून जिला प्रशासन ने भी संबंधित विभागों को सतर्क रहने के लिए कहा है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

hindi news Uttarakhand News latest-news
Advertisment