उत्तराखंड में 24 घंटे में दूसरा बड़ा हादसा, अब पौड़ी गढ़वाल में खाई में गिरी कार, 10 लोग जख्मी

उत्तराखंड में दूसरे दिन एक और हादसा हो गया. पौड़ी गढ़वाल में एक गाड़ी 100 मीटर खाई में गिर गई, जिसमें 10 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है.

उत्तराखंड में दूसरे दिन एक और हादसा हो गया. पौड़ी गढ़वाल में एक गाड़ी 100 मीटर खाई में गिर गई, जिसमें 10 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
uttrakhand accident

पौड़ी में सड़क हादसा( Photo Credit : सोशल मीडिया)

उत्तराखंड में हादसे रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं. 24 घंटे के भीतर प्रदेश में हादसे की दूसरी खबर सामने आई है. रुद्रप्रयाग के बाद अब पौड़ी गढ़वाल में एक कार खाई में गिर गई, जिसमें 10 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, गंगा दशहरा के मौके पर सभी श्रद्धालु गंगा स्नान करने हरिद्वार जा रहे थे. बताया जा रहा है कि बीरोंखाल ब्लॉक के तिमली कस्यणि से हरिद्वार जा रही एक गाड़ी आज शाम सतपुली नेशनल हाईवे 534 पर कुल्हाड बैंड के पास करीब 100 मीटर खाई में जा गिरी. सूचना मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ और सतपुली थाना पुलिस राहत एवं बचाव कार्य के लिए पहुंची. पुलिस ने बताया कि गाड़ी में ज्यादातर महिला यात्री थीं. 

Advertisment

पुलिस ने बताया कि वाहन चालक की लापरवाही से ये घटना घटी है. सतपुली थाना अध्यक्ष दीपक तिवारी ने बताया कि सभी लोग एक ही परिवार के थे. वाहन चालक भी परिवार का ही एक सदस्य था. संभवत रात में नींद पूरी नहीं होने के कारण गाड़ी 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. 

इधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है. धामी ने एक्स पर लिखा कि पौड़ी में हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स लाया जा रहा है. उन्होंने आगे लिखा कि संबंधित अधिकारियों और डॉक्टरों को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए गए हैं. 

रुद्रप्रयाग में 14 लोगों की मौत

बता दें कि शनिवार को रुद्रप्रयाग में एक बस खाई में गिर गई थी. इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई. घटना के समय टेम्पो ट्रैवलर में सवार 26 यात्रियों में से 10 यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चार की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है. इसमें कुछ की हालत गंभीर है. सीएम धामी ने घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया था. 

Source : News Nation Bureau

Uttarakhand Uttarakhand News Pauri Garhwal accident Pauri Garhwal road accident Pauri Garhwal hadsa
Advertisment