टिहरी झील में शुरू होगी सी-प्लेन सेवा, प्रति पैसेंजर इतना होगा किराया

इस सेवा के संचालन के संबंध में बुधवार को उत्तराखंड सरकार, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच त्रिपक्षीय समझौता हुआ.

इस सेवा के संचालन के संबंध में बुधवार को उत्तराखंड सरकार, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच त्रिपक्षीय समझौता हुआ.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
टिहरी झील में शुरू होगी सी-प्लेन सेवा, प्रति पैसेंजर इतना होगा किराया

फाइल फोटो

टिहरी झील में सीप्लेन सेवा 2020 में शुरू हो जाएगी. शुरुआत में 12 से 20 सीटर सीप्लेन टिहरी से देहरादून के बीच संचालित होगी. प्रति पैसेंजर किराया करीब 5000 रुपये होगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. इस सेवा के संचालन के संबंध में बुधवार को उत्तराखंड सरकार, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच त्रिपक्षीय समझौता हुआ. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस सीप्लेन परियोजना पर होने वाला समूचा खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी. उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक अवसर है. टिहरी झील में सीप्लेन सेवा से टिहरी जिले में पर्यटन का भी विकास होगा. 

यह भी पढ़ें- 600 अधिकारियों के खिलाफ योगी सरकार ने की कार्रवाई

Advertisment

समझौते के बाद राज्य के पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि टिहरी झील के नजदीक ही वाटरड्रोम बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि टिहरी झील में काफी मात्रा में पानी है, जिससे यहां 2400 मेगावाट का टिहरी हाइडल प्रोजेक्ट है. उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लिए 2.5 हेक्टेयर भूमि की पहचान की जा चुकी है.  अधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार ने सीप्लेन ईंधन के लिए पहले ही वैट 20 फीसदी से घटाकर एक प्रतिशत कर दिया है. 

यह भी पढ़ें- चुनाव में बीजेपी की जीत, विपक्षी दलों को हजम नहीं हो रही है, शिवराज सिंह चौहान ने दिया यह बयान

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय की संयुक्त सचिव उषा पाधी ने कहा कि यह पहली बार है जब वाटरड्रोम के लिए केंद्र सरकार ने किसी राज्य सरकार के साथ समझौता किया है. राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी जल्द ही सीप्लेन के संचालन संबंधी जानकारी के लिए विदेशों का दौरा करेंगे. इस दौरान इसे संचालित करने वाली कंपनियों से भी वे बातचीत करेंगे.

यह वीडियो देखें- 

Tehri Lake Sea plane dehradun seaplane india tehri jheel tehri dam Uttarakhand
Advertisment