तीन दिनों से लापता पर्यटकों को SDRF ने खोज निकाला

खराब मौसम और भारी बर्फबारी के कारण पर्यटक रास्ता भटक गए थे

खराब मौसम और भारी बर्फबारी के कारण पर्यटक रास्ता भटक गए थे

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
तीन दिनों से लापता पर्यटकों को SDRF ने खोज निकाला

मौके पर मौजूद दोनों भटके पर्यटक और एसडीआरएफ टीम

तीन दिनों से लापता पर्यटकों को State Disaster Response Fund (SDRF) ने देवरिया ताल के पास खोज निकाला. 14 मार्च की रात्रि सोनप्रयाग पुलिस चौकी को एक गाइड सहित 2 विदेशी ट्रेकरों के लापता होने की सूचना प्राप्त हुई थी. SDRF की एक टीम ने सर्चिंग के लिए सुबह 5 बजे देवरिया ताल ट्रैकर रूट के लिए रवाना हुई. करीब 09:45 बजे के करीब टीम द्वारा देवरिया चोबता रूट से करीब 3 या 4 किमी रास्ता भटक चुके फ्रांस निवासी एलेक्जेंडर (28) एवं क्लोई (महिला) उम्र 29 वर्ष को ढूंढ़ निकाला. उपरोक्त ट्रेकर्स एवम गाइड इस समय SDRF टीम के साथ ऊखीमठ को आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें - ...तो क्या इस वजह से वाराणसी नहीं आएंगी प्रियंका गांधी

Advertisment

पौड़ी निवासी गाइड 24 वर्षीय शुशांत पंवार द्वारा बताया गया था कि ये लोग दिनांक 13 मार्च को गुप्तकाशी के करीब से देवरिया ताल होते हुए चोबट्टा बुग्याल रूट को रवाना हुए थे, किंतु खराब मौसम एवम भारी बर्फबारी के कारण रूट की स्पष्ट जानकारी नहीं हो पाई और रास्ता भटक गए. टीम प्रभारी हेडकांस्टेबल महिपाल द्वारा बताया गया कि ट्रेकर्स काफी थके हुए हैं एवम सुरक्षित sdrf दल के साथ आ रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

uttrakhand SDRF tourist france deoria tal trackers
Advertisment