Advertisment

उत्तराखंड में फंसे मजदूरों को रोजगार दिलाने में जुटा RSS, करवा रहे हैं ये काम

आरएसएस ने इन मजदूरों को रोजगार देने का बेड़ा उठाया है. इनके लिए कृषि से जुड़े रोजगार व अवसरों की तलाश की जा रही है.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
RSS

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Coronavirus (Covid-19) : कोरोना वायरस के फैले संक्रमण (Coronavirus Covid-19, Corona Virus In India, Corona In India, Covid-19) को रोकने के लिए हुए लॉकडाउन से कई प्रकार की प्रगति रुक गई है. दूसरे राज्यों से आए मजदूर भी यहां फंस गए हैं. उनका काम-धंधा ठप्प होने से उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा है. ऐसे में आरएसएस (RSS) ने इन मजदूरों को रोजगार देने का बेड़ा उठाया है. इनके लिए कृषि से जुड़े रोजगार व अवसरों की तलाश की जा रही है. देहरादून के महाराणा प्रताप नगर के नगर कार्यवाह चन्द्रशेखर जोशी ने बताया कि हमारे यहां करीब 450 दिहाड़ी मजदूर लॉकडाउन के चलते बेरोजगार हैं. इनमें ज्यादातर मजदूर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के हैं.

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की एक महिला ने अपनी सारी जमा पूंजी ‘पीएम केयर्स फंड’ में दान कर दी

खाने को पड़े लाले

ये लोग यहां पर पहले मिस्त्री गिरी, और दैनिक मजदूरी का कार्य करते थे. यहीं पर आस-पास झोपड़ी रहते भी है. लॉकडाउन (Lockdown) के कारण अभी सारे काम बंद है. ऐसे में इन्हें अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए धन की जरूरत है. इसलिए यह लोग हमसे नगद धनराशि मांग रहे जो कि हम लोगों ने देने से मना कर दिया है. इसकी जगह हमें इन्हें खेती-किसानी से जुड़े कार्यों में लगाने जा रहे हैं. जिससे इनकी कुछ कमाई हो जाएगी. हलांकि यह लोग सुबह-शाम यहीं पर भोजन करते हैं.

यह भी पढ़ें- कुदरत के पास है कोरोना को हराने का इलाज, भारत ने ऐसे सीखा ये राज 

गेहूं कटाई का चल रहा काम

उन्होंने बताया कि ऐसे में हमारे संगठन के अन्य लोगों ने योजना बनाई की इन्हें कृषि से जुड़े रोजगार दिलाया जाए. इस समय यहां पर गेंहू कटाई का समय चल रहा है. यहां के ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरों की काफी कमी है. इसलिए लोगों को इनकी जरूरत है. देहरादून के करबारी ग्रांट, तेलपुर, बनियावाला, मेंहूवाला सहित अनेक गांव शामिल हैं. जहां पर इन्हें कटाई का काम आसानी से मिल जाएगा और बदले में इन्हें 400-500 रूपये भी प्रतिदिन मिल जाएंगे. जिसका इनके परिवार का भरण-पोषण भी हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की ऐसे बचेगी कुर्सी, संवैधानिक संकट से बचने के लिए कैबिनेट का फैसला

सोशल डिस्टेंसिंग का करेंगे पालन

जोशी ने बताया कि संघ के प्रांत सम्पर्क प्रमुख राजेन्द्र पंत और महानगर के अन्य कार्यकर्ताओं ने इन्हें अभी कटाई के कामों लगाने को कहा है. इन 450 मजदूरों की सूची बनाकर बड़ोवाला भंडारी फार्म हाउस केन्द्र में रखी गयी है. सभी का आधार कार्ड व अन्य ब्यौरा भी रख लिया गया है. किसानों को सूचना दे दी गयी है. वह लोग हमारे यहां मजदूरों के लिए संपर्क कर रहे हैं. इन्हें बीघे के हिसाब से पैसा दिया जाएगा. जो भी दिहाड़ी होगी वह हमारे केन्द्र में जमा होगी. यहीं से इन्हें मजदूरी का पैसा दिया जाएगा. ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि जिससे श्रामिकों का पैसा सुरक्षित रहे. यह लोग गेंहू कटाई के अलावा अन्य कृषि कायरें में भी सामजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) का पालन करेंगे.

lockdown coronavirus covid19 corona-virus RSS Uttarakhand
Advertisment
Advertisment
Advertisment