रेलवे स्टेशनों को धमकी (Photo Credit: सांकेतिक फोटो)
रुड़की:
उत्तराखंड में रुड़की (Roorkee railway station) रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को धमकी भरा पत्र मिला है. इसमें लक्सर, नजीबाबाद, देहरादून, रुड़की, ऋषिकेश और हरिद्वार रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी है. धमकी भरा पत्र भेजने वाले ने खुद को आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का एरिया कमांडर सलीम अंसारी बताया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रुड़की रेलवे स्टेशन अधीक्षक को शनिवार शाम एक धमकी भरा पत्र मिला था. यह बेहद टूटी-फूटी हिंदी में लिखा हुआ है. इसमें उत्तराखंड के 6 रेलवे स्टेशनों के साथ ही हरिद्वार में मंसा देवी, चंडी देवी सहित अन्य धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.
इस पत्र में उत्तराखंड के सीएम को निशाना बनाने की धमकी दी गई. इसे लेकर उत्तराखंड के रेलवे स्टेशनों समेत प्रमुख स्थानों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है.
इस धमकी भरे पत्र की खबर मिलते ही देहरादून से लेकर हरिद्वार तक सतर्कता बढ़ा दी गई है. हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्हें पहले भी ऐसे धमकी भरे पत्र मिल चुके हैं. रुड़की रेलवे स्टेशन अधीक्षक को अप्रैल 2019 में इस तरह की धमकी भरा पत्र मिला था. ऐसे में पुलिस ने पूर्व में मिले इस तरह की धमकी भरे पत्रों की हैंडराइटिंग का मिलान किया. जांच हैंडराइटिंग मैच नहीं की है.