Rishikesh: उत्तराखंड के ऋषिकेश में हरिद्वार-देहरादून रेलवे रूट पर रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां एक अज्ञात युवक ने जनता एक्सप्रेस ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के चलते न सिर्फ रेलवे ट्रैक पर अफरातफरी मच गई, बल्कि देहरादून जा रही वंदे भारत ट्रेन को भी करीब 25 मिनट तक रोका गया.
घटना सुबह करीब 9:45 बजे रायवाला रेलवे स्टेशन के पास की बताई जा रही है. रेलवे सूत्रों के मुताबिक, जनता एक्सप्रेस के लोको पायलट ने स्टेशन पर सूचना दी कि एक युवक ने ट्रैक पर सिर रखकर जान दे दी. ट्रेन की रफ्तार तेज होने के कारण उसे रोका नहीं जा सका और युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
हिस्सों में बटा शव
सूचना मिलते ही जीआरपी और रायवाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जांच के दौरान पुलिस को युवक का सिर और धड़ ट्रैक पर अलग-अलग स्थानों पर मिला. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश की मोर्चरी भेज दिया गया है. पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है.
मौके से नहीं मिला सुसाइड नोट
रायवाला थाना प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने मीडिया को बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.
रेल यातायात प्रभावित
इस घटना का असर रेल यातायात पर भी पड़ा. हरिद्वार से देहरादून जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस को सुरक्षा कारणों से रायवाला जंक्शन पर रोक दिया गया, जिससे ट्रेन करीब 25 मिनट की देरी से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो सकी.
पुलिस ने की ये अपील
पुलिस आसपास के इलाकों में युवक की पहचान के लिए छानबीन कर रही है. वहीं, स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. फिलहाल युवक के परिजनों का कोई सुराग नहीं मिल सका है. रेलवे और पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि आत्महत्या जैसे कदम उठाने से पहले परिवार और समाज के बारे में जरूर सोचें. जरूरत होने पर मानसिक स्वास्थ्य सहायता लें.
यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: देहरादून में पति ने गला रेतकर ली पत्नी की जान, फिर खुद भी लगा ली फांसी, सामने आई ये वजह