Raveena Tandon: श्री बदरीनाथ-केदारनाथ धाम दर्शन करने पहुंचीं रवीना टंडन, बेटी राशा भी आईं नजर

बीकेटीसी तथा केदारनाथ तीर्थपुरोहित समाज ने उनका स्वागत किया. केदारनाथ मंदिर पहुंचकर फिल्म अभिनेत्री भगवान केदारनाथ जी की रूद्राभिषेक पूजा में शामिल हुईं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Raveena Tandon At Kedarnath  1

Raveena Tandon At Kedarnath( Photo Credit : Social Media)

Raveena Tandon At Kedarnath: "मोहरा" "अक्स" और "बड़े मियां-छोटे मियां" जैसी फिल्मों से स्टारडम के शिखर पर पहुंची फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने हाल में केदारनाथ धाम की यात्री की है. यहां एक्ट्रेस अपनी बेटी राशा थडानी के साथ गई थीं. उन्होंने भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया. रवीना ने बेटी राशा के साथ सुबह भगवान केदारनाथ के दर्शन किये. केदारनाथ दर्शन के बाद फिल्म अभिनेत्री दोपहर में श्री बदरीनाथ धाम पहुंची थीं. 

Advertisment

रवीना टंडन आज मंगलवार को श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय के साथ राजधानी देहरादून से केदारनाथ धाम पहंची. वह  बीते सोमवार 6 नवंबर को देर शाम मुंबई से देहरादून आई थीं. इस दौरान रवीना टंडन ने ओलिव कलर का कुर्ता और पैंट पहना था. माथे पर तिलक लगाए वो बेटी राशा के साथ मंदिर के दर्शन करती दिखीं. बेटी राशा थडानी ने कैजुअल जींस-टॉप पहना था. सर्दी की वजह से दोनों दीवाओं ने जैकेट हने हुए थे. 

सुबह-सवेरे केदारनाथ हैलीपेड पहुंचने पर बीकेटीसी तथा केदारनाथ तीर्थपुरोहित समाज ने उनका स्वागत किया. केदारनाथ मंदिर पहुंचकर फिल्म अभिनेत्री भगवान केदारनाथ जी की रूद्राभिषेक पूजा में शामिल हुईं. इशके बाद बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने फिल्म अभिनेत्री को भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया. फिल्म अभिनेत्री केदारनाथ मंदिर से बाहर आते ही प्रशंसकों से घिर गईं और वहां मौजूद तमाम तीर्थयात्रियों ने उनके साथ सेल्फी ली. एक्ट्रेस ने भी खुशी-खुशी अपने फैंस के साथ पोज दिए. 

उन्होंने श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति की व्यवस्थाओं की सराहना की तथा केदारनाथ धाम के आलौकिक सौंदर्य को देख अविभूत नजर आईं. इस अवसर पर मंदिर समिति कार्याधिकारी आरसी तिवारी, केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी, प्रदीप सेमवाल, ललित त्रिवेदी मौजूद रहे.

श्री केदारनाथ में सभी का धन्यवाद कर फिल्म अभिनेत्री बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय के साथ दोपहर में बदरीनाथ धाम पहुंच गयी थीं. बदरीनाथ हैलीपेड में बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पवांर ने फिल्म अभिनेत्री का स्वागत किया. दोपहर को एक्ट्रेस ने देश के प्रथम सीमांत गांव माणा का भ्रमण करने की योजना बनाई थी. इसके बाद वो माणा ग्रामवासियों से मिलेंगी तथा सरस्वती नदी भीमपुल गणेश गुफा, व्यास गुफा का दर्शन भी करेंगी.

फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन शाम को माणा से बदरीनाथ पहुंचकर भगवान बदरीविशाल की शयन आरती में शामिल होंगी. फिर बुद्धवार को सुबह भगवान बदरीविशाल की वेदपाठ पूजा में शामिल होकर मुंबई को रवाना हो जाएंगी. 

Source : News Nation Bureau

Kedarnath Dham uttrakhand news Raveena Tandon photos राशा थडानी रवीना टंडन Raveena Tandon Kedarnath Temple बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर Raveena Tandon at kedarnath Shri Badrinath
      
Advertisment