/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/05/pushkar-singh-dhami-37.jpg)
pushkar singh dhami( Photo Credit : FILE PIC)
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ( Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami ) ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड ( Uniform civil code ) को लेकर मैंने 12 फरवरी 2022 को एक संकल्प उत्तराखंड की जनता के समक्ष रखा था कि सरकार का गठन होते ही यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन होगा. सीएम पुष्कर सिंह धामी ( Pushkar Singh Dhami ) ने कहा कि वो कमेटी एक ड्रॉफ्ट बनाएगी और उसके आधार पर ही उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होगा. उस पर हम कार्रवाई कर रहे हैं और पहली कैबिनेट में हमने कैबिनेट नोट बना दिया है, जिस पर काम किया जा रहा है.
Uttarakhand CM Dhami meets Amit Shah, seeks Centre's cooperation in implementing 'Him Prahari' Scheme
Read @ANI Story | https://t.co/cLZmR6FMhP#Uttarakhand#AmitShah#HimPrahariSchemepic.twitter.com/VxsKtNYAHM
— ANI Digital (@ani_digital) April 5, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ऐसे बहुत से विकास के मुद्दे थे जो उनके समक्ष रखें गए हैं और उन्होंने पूरा आश्वासन दिया है उन सभी पर काम करने का और मैंने भी उनका मार्गदर्शन लिया. दिल्ली में बोल रहे पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में पूरा चुनाव अभियान प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में चला और पूर्ण बहुमत के साथ वहां पर BJP की सरकार बनी। जैसे प्रधानमंत्री ने भी पहले ही कहा है कि आने वाला दशक उत्तराखंड का दशक होगा.
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आगे कहा कि कहा कि मामले में न्यायविदों, सेवानिवृत्त जज, समाज के प्रबुद्धजनों और अन्य स्टेकहोल्डर की एक कमेटी गठित होगी। कमेटी समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार करेगी.
Source : News Nation Bureau