'आशियाना' डहेलिया बैंक टूटा (एएनआई)
उत्तराखंड के मसूरी में सचिन तेंदुलकर के करीबी दोस्त संजय नारंग का 'आशियाना' डहेलिया बैंक को तोड़ दिया गया है।
बताया जा रहा है कि संजय नारंग ने अवैध निर्माण कर रखा था। जिसकी वजह से काफी लंबी क़ानूनी लड़ाई भी लड़ी जा रही थी।
आखिरकार मंगलवार को कैंट प्रशासन ने डहेलिया बैंक हॉउस को तोड़ने का काम शुरू किया। ईमारत को शांतिपूर्वक तोड़ने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
Section of property belonging to Sachin Tendulkar's friend Sanjay Narang in Mussoorie's Landour Cantt demolished for illegal construction pic.twitter.com/KjQq9TFJis
— ANI (@ANI) October 3, 2017
इससे पहले 18 सितम्बर को सुप्रीम कोर्ट ने सचिन के दोस्त संजय नारंग की हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर विशेष याचिका सोमवार को खारिज कर दी।
सुप्रीम कोर्ट ने अवैध निर्माण को 12 दिन के भीतर खुद हटाने को कहा था, अगर सचिन ने इसे नहीं हटाया तो इसके बाद कैंट बोर्ड आशियाना के भीतर हुआ अवैध निर्माण तोड़ देगा।
आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर का यह पसंदीदा आशियाना है। सचिन जब भी मसूरी आते है तो परिवार समेत यहीं ठहरते हैं। मसूरी निवासी संजय नारंग ने वर्ष 2008 में आरएल दुग्गल से ढहलिया बैंक हाउस खरीदा था।
यह संपत्ति कैंट बोर्ड के अधीन आती है व सिस्टर बाजार के निकट स्थित है। इस जमीन के लिए केंद्र सरकार से अनुमति नहीं ली इसलिए इसका दाखिल खारिज नहीं हो सका।
अब इस दिन चलेगा सचिन तेंदुलकर के 120 साल पुराने 'घर' पर बुलडोजर
Source : News Nation Bureau