प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन की शीतकालीन यात्रा के लिए उत्तर काशी पहुंचे. उन्होंने मुखवा और हर्षिल से उत्तराखंड में शीतकालीन तीर्थाटन और पर्यटन की जोरदार ब्रांडिंग की. उन्होंने तीर्थयात्रियों, पर्यटकों से लेकर फिल्मी और कॉर्पोरेट दुनिया के लोगों को उत्तराखंड आने का निमंत्रण दिया. प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के विंटर टूरिज्म की ब्रांडिंग घाम तापो टूरिज्म के रूप में की.
हर्षिल में गुरुवार को जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सबसे पहले माणा में हुए हिमस्खलन में दिवंगत हुए लोगों के प्रति दुख व्यक्त किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की भूमि आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत है. उन्होंने प्रदेश से आत्मीय लगाव व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मां गंगा की कृपा से ही उन्हें उत्तराखंड की सेवा का सौभाग्य मिला. मां गंगा के आशीर्वाद से ही उन्हें काशी से सासंद बनने के मौका मिला और आज वे काशी की सेवा कर रहे हैं. मां गंगा ने ही मुझे बुलाय था.
बन रहा उत्तराखंड का दशक
प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ वर्ष पहले जब वे बाबा केदार का दर्शन करने आए थे तो अचानक ही उनके मुंह से दर्शन के बाद निकल गया था कि ये दशक उत्तराखंड का होने वाला है. ये शब्द भले मेरे मुंह से निकले हों पर इस शब्द के सामर्थ बाबा केदार की देन है. बाबा का आशीर्वाद है कि वह शब्द धीरे-धीरे हकीकत में बदल रहा है. ये दशक अब उत्तराखंड का बन रहा है.
365 दिन का पर्यटन जरूरी है
प्रधानमंत्री ने शीतकालीन पर्यटन के बारे में कहा कि उत्तराखंड में 356 दिन का पर्यटन जरूरी है. वे चाहते हैं कि उत्तराखंड में कोई भी सीजन ऑफ सीजन न हो. हर सीजन में टूरिज्म ऑन रहे. प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी पहाड़ों पर मार्च से जून के बीच ही ज्यादातर पर्यटन आते हैं. इसके बाद पर्यटकों की संख्या घटती जाती है.
वैडिंग डेस्टिनेशन को बढ़ाने का मौका
उन्होंने कहा कि हमारे यहां की हजारों करोड़ों रुपये की वैडिंग इकोनॉमी है. इसलिए देशवासियों से उन्होंने वेड इन इंडिया के तहत देश में ही शादी करने की अपील की थी. उन्होंने कहा कि सर्दी में देशवासी उत्तराखंड में वेडिंग डेस्टिनेशन को बढ़ावा दे सकते हैं. दुनिया भर के कई देश विंटर टूरिज्म के लिए जानें जाते हैं. उत्तराखंड को भी उनसे सीखना चाहिए. उत्तराखंड में कई हॉट स्प्रिंग हैं. इन्हें वेलनेस स्पा के रूप में डेवलप किया जा सकता है.
उत्तराखंड को विकसित बनाने में जुटी डबल इंजन की सरकार
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाने के लिए डबल इंजन की सरकार मिलकर काम कर रही है. राज्य में चारधाम, ऑल वेदर रोड्स, आधुनिक एक्सप्रेसवे से लेकर रेलवे और हेलीकॉप्टर सेवाओं का विकास हो रहा है.