PM Modi Uttarakhand Visit: हर्षिल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुखवा मंदिर में की मां गंगा की पूजा-अर्चना

PM Modi Uttarakhand Visit: पीएम मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने हर्षिल में स्थित मुखवा मंदिर में मां गंगा की पूजा-अर्चना की. इस दौरान पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.

author-image
Suhel Khan
New Update
pm modi in uttarakhand

पीएम मोदी ने मुखवा मंदिर में की पूजा-अर्चना Photograph: (DD/ANI)

PM Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को देवभूमि उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे. पीएम मोदी का विशेष विमान जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरा. जहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया. उसके बाद पीएम मोदी हेलीकॉप्टर के जरिए हर्षिल पहुंचे. इसके बाद पीएम मोदी मां गंगा के गांव मुखवा पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने पीएम मोदी का पारंपरिक वाद्य यंत्र बजाकर स्वागत किया. उसके बाद पीएम मोदी ने मुखवा मंदिर मां गंगा के दर्शन किए और उनकी पूजा-अर्चना की.

Advertisment

सीएम धामी ने किया पीएम मोदी का स्वागत

पीएम मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे. सबसे पहले पीएम मोदी देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे. जहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद पीएम मोदी के स्वागत के लिए पहुंचे. पीएम मोदी का विशेष विमान जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरा. उसके बाद पीएम मोदी सेना के विमान से हर्षित घाटी में स्थित मुखवा गांव पहुंचे.

मुखवा मंदिर में पीएम मोदी ने की मां गंगा की पूजा-अर्चना

हर्षिल घाटी के मुखवा गांव पहुंचने पर पीएम मोदी का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया. पीएम मोदी के स्वागत के लिए मुखवा गांव के लोगों ने पारंपरिक वाद्य यंत्र और ढोल नगाड़े बजाए. उसके बाद पीएम मोदी मुखवा मंदिर पहुंचे. जहां पीएम मोदी ने पहले मां गंगा के दर्शन किए और उसके बाद विधि-विधान से मां गंगा की पूजा-अर्चना की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां गंगा को पारंपरिक भोग भी चढ़ाया.

मां गंगा का मायका माना जाता है मुखवा गांव

बता दें कि हर्षिल घाटी का मुखवा गांव मां गंगा का मायका माना जाता है. जहां मां गंगा शीतकालीन प्रवास करती हैं. शीतकाल के दौरान मां गंगा की डोली गंगोत्री से मुखवा में लायी जाती है. जिसे मुखमठ भी कहा जाता है, जिसका खास महत्व भी है. शीतकाल के प्रवास के बाद मां गंगा की डोली वापस गंगोत्री पहुंच जाती है. ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी की मुखवा यात्रा से ये गांव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचाना जाने लगेगा. जिससे उत्तराखंड के धार्मिक पर्यटन में भी बढ़ोतरी होगी. पीएम मोदी हर्षिल में एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं.

pushkar singh dhami uttarakhand news in hindi PM Modi uttarakhand PM modi PM Modi Uttarakhand visit
      
Advertisment