Robbers using Drones in UP Live: आया 'ड्रोन वाला' चोर है, गांव-गांव में शोर है

मुरादाबाद मंडल के सैकड़ों गांवों में ड्रोन उड़ने के कारण दहशत का माहौल है. पुलिस भी लगातार गांव-गांव घूम कर लोगों को जागरूक कर रही है.

author-image
Mohit Saxena
New Update

मुरादाबाद मंडल के सैकड़ों गांवों में ड्रोन उड़ने के कारण दहशत का माहौल है. पुलिस भी लगातार गांव-गांव घूम कर लोगों को जागरूक कर रही है.

मुरादाबाद मंडल के सैकड़ों गांवों में ड्रोन के कारण दहशत का माहौल है. गांव-गांव के युवाओं ने टोलियां बनाई हैं. बाहर से आने वाले लोगों की आईडी चेक करने के बाद ही एंट्री मिल रही है. पुलिस भी लगातार गांव-गांव घूम  कर लोगों को जागरूक कर रही है. उनका कहना है कि वे बेवजह परेशान न हों. सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो और पोस्ट को शेयर करने से बचने को कहा गया है. इससे माहौल खराब हो रहा है. मुरादाबाद मंडल के अमरोहा जिले में सबसे पहले ड्रोन उड़ने बात सामने आई थी. अमरोहा से संभल और फिर मुरादाबाद से होते हुए ड्रोन उड़ने की अफवाह रामपुर तक पहुंच रही है. बीते दो दिन से शहर के मोहल्लों में ड्रोन उड़ाने का दावा किया गया है. 

Moradabad
Advertisment