बद्रीनाथ धाम 10 लाख से अधिक तीर्थयात्री पहुंचे, अब तक के सभी रिकॉर्ड टूटे

2013 के बाद निरंतर चारों धाम की यात्रा में बढ़ोतरी होती जा रही है. 2013 के बाद बद्रीनाथ धाम से लेकर केदारनाथ ,गंगोत्री ,यमुनोत्री, की यात्रा में गिरावट दर्ज की गई थी.

2013 के बाद निरंतर चारों धाम की यात्रा में बढ़ोतरी होती जा रही है. 2013 के बाद बद्रीनाथ धाम से लेकर केदारनाथ ,गंगोत्री ,यमुनोत्री, की यात्रा में गिरावट दर्ज की गई थी.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
बद्रीनाथ धाम 10 लाख से अधिक तीर्थयात्री पहुंचे, अब तक के सभी रिकॉर्ड टूटे

बद्रीनाथ।

2013 के बाद निरंतर चारों धाम की यात्रा में बढ़ोतरी होती जा रही है. 2013 के बाद बद्रीनाथ धाम से लेकर केदारनाथ ,गंगोत्री ,यमुनोत्री, की यात्रा में गिरावट दर्ज की गई थी. लेकिन वर्तमान समय में रिकॉर्ड तोड़ तीर्थ यात्री चारो धाम की यात्रा कर रहे हैं. अकेले बद्रीनाथ धाम में दस लाख से अधिक तीर्थयात्री अभी तक भगवान बद्री विशाल के दर्शन कर चुके हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- शक्की पति को पत्नी ने खंबे से बांध कर इतना पीटा कि मुंह से खून निकलने लगा

जिससे बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति भी काफी खुश दिखाई दे रहा है. बद्रीनाथ धाम पहुंचे तीर्थ यात्रियों का कहना है कि पहले तो यात्रा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. 2013 की आपदा के बाद क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ था. यहां आने में भी डर लगता था लेकिन अब सब कुछ ठीक-ठाक हो गया है.

यह भी पढ़ें- बसपा ने राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी को भंग किया 

भगवान बद्रीविशाल के दर पर पहुंचकर काफी खुशी हो रही है. दर्शनों के लिए भी अच्छी व्यवस्थाएं की गई है. केदारनाथ धाम में भी यात्रा के लिए सभी व्यवस्थाएं ठीक-ठाक की गई हैं. जिससे यात्रा करने में अब कोई परेशानी नहीं दिखाई दे रही. चारों धाम पर आए तीर्थयात्री चारों धाम में व्यवस्थाओं को देखकर काफी खुश हैं.

आपदा के बाद से व्यवस्था हुई है अच्छी

वहीं बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल का कहना है कि 2013 की आपदा के बाद सड़क ठीक हो चुकी है. यात्रा व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी गई हैं. तीर्थ यात्रियों को कोई परेशानी नहीं है जिसकी वजह से दूर-दूर से भगवान बद्रीविशाल के दर्शनों के लिए तीर्थयात्री बद्रीनाथ धाम पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ें- योगी कैबिनेट की बैठक आज, इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

गुजरात ,महाराष्ट्र, दिल्ली ,उत्तर प्रदेश, और उत्तराखंड से लेकर दक्षिण भारत के तीर्थ यात्री श्राद्ध पक्ष में भी भगवान बद्रीविशाल के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. यात्रा बढ़ने से सारी चीजें व्यवस्थित हो गई हैं. लोगों का व्यवसाय भी बढ़ चुका है.

यात्रा बढ़ने से व्यापारी खुश

चारों धाम की यात्रा पर ऋषिकेश से लेकर बद्रीनाथ धाम तक सभी होटल व्यवसाई, ढाबे और अन्य व्यवसाय करने वालों की रोजी रोटी टिकी हुई है. जब भी भगवान बद्री विशाल की यात्रा में वृद्धि होती है तो सबसे ज्यादा खुशी स्थानीय व्यापारियों में दिखाई देती है. इसलिए यात्रा के बढ़ने से स्थानीय व्यापारियों में भी काफी खुशी दिखाई दे रही है.

2013 के बाद बढ़े यात्री

साल बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री यमुनोत्री
2014150060 40922 48717 36007
2015 366455 154385 160192 12295
2016 654355 39764 285457 155129
2017 920466 471000 48738 392229
2018 1048051 731991 447438 

394445

2019 ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

2019 में यात्रियों के आने का रिकॉर्ड टूट गया. इस बार बद्रीनाथ धाम में सितंबर तक ही 10 लाख से ज्यादा यात्री दर्शन कर चुके हैं. केदारनाथ धाम में 887682 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं. यही आंकड़ा गंगोत्री और यमुनोत्री का है जहां 4 लाख 83 हजार यात्री पहुंच चुके हैं.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Chaar Dhaam Yatra Chamoli News Uttarakhand News badrinath
Advertisment