/newsnation/media/media_files/2025/11/26/yogi-adityanath-2025-11-26-23-40-40.jpg)
योगी आदित्यनाथ Photograph: (X/ani)
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब भू-माफियों पर एक्शन लेने का मन बनाया है. उन्होंने सोमवार को अधिकारियों को अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने वाले 'बाहुबलियों और माफियाओं' के ​खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सीएम ने ये आदेश गोरखनाथ मंदिर में 'जनता दर्शन' कार्यक्रम के दौरान लोगों की शिकायत शिकायतें सुनते हुए दिए. उन्होंने जनता को भरोसा दिया कि सरकार जबरदस्ती संपत्ति पर कब्जा करने वाले किसी भी शख्स को नहीं छोड़ेगी.
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सीएम ने महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन ऑडिटोरियम में लोगों से मुलाकात की. उन्होंने आने वाले लोगों से बातचीत की. इस दौरान आवेदन संबंधित अधिकारियों को सौंपे और उन्हें सभी मामलों का गुणवत्तापूर्ण और संतोषजनक निपटारा तय करने का आ
सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिया
योगी आदित्यनाथ ने शिकायतकर्ताओं को कहा कि चिंता न करें. हर समस्या का हल किया जाएगा। सरकार हर संभव मदद करेगी। जमीन से जुड़े विवादों को लेकर उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिया। पारिवारिक विवादों के केस में सीएम ने अधिकारियों से दोनों पक्षों से बात करके सौहार्दपूर्ण समाधान खोजने के लिए कहा.
फंड की कमी स्वास्थ्य सेवा में बाधा नहीं बनेगी
इलाज के लिए वित्तीय सहायता मांगने वाले आवेदनों पर सीएम योगी ने आश्वासन दिया कि फंड की कमी स्वास्थ्य सेवा में बाधा नहीं बनेगी. इस दौरान एक बयान में कहा गया कि उन्होंने अधिकारियों को अस्पताल के अनुमानों को तेजी से तैयार करने और मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से मदद के लिए सरकार को भेजने का निर्देश दिया.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us