News State Conclave : 21 का उत्तराखंड में युवा नेतृत्व, युवा उम्मीद, News Nation पर होगा मंथन

उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य को बने अभी सिर्फ 21 साल ही हुए हैं लेकिन इसने इस दौरार कई कीर्तिमान भी स्थापित किए हैं.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
conclave

21 का उत्तराखंड : युवा नेतृत्व, युवा उम्मीद, News Nation पर होगा मंथन( Photo Credit : न्यूज नेशन)

उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य को बने अभी सिर्फ 21 साल ही हुए हैं लेकिन इसने इस दौरार कई कीर्तिमान भी स्थापित किए हैं. हाल में प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन हुआ है. राज्य की कमान अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों में हैं. 46 साल के पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. न्यूज नेशन (News Nation) आज दोपहर 3 बजे से खास कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है जिसमें 'युवा नेतृत्व, युवा उम्मीद' पर कई हस्तियां अपने विचार रखेंगी. 

Advertisment

कार्यक्रम में कौन होगा शामिल 
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, धन सिंह रावत, अरविंद पांडेय, रेखा आर्या, मदन कौशिक, गणेश गोडियाल आदि शामिल होंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम में शाम 7 बजे शामिल होंगे.   

कार्यक्रम का शेड्यूल

दोपहर 3.15 - 3.45 बजे - अनिल बलूनी 
दोपहर 4.00 - 4.45 बजे - धन सिंह रावत, अरविंद पांडेय, रेखा आर्या 
शाम 5.45 - 6.30 बजे - मदन कौशिक, गणेश गोडियाल 
शाम 7.00 - 8.00 बजे - CM पुष्कर सिंह धामी 

Source : News Nation Bureau

pushkar singh dhami News Nation Conclave
      
Advertisment