Uttarakhand: एक ही जगह पर 2 सुसाइड, मौके से मजदूर और महिला का शव मिला, लव एंगल पर हो रही जांच

Uttarakhand: नैनीताल में एक मजदूर और महिला की डेड बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस को शक है कि ये एक सुसाइड केस है. पूछताछ में प्रेम प्रसंग का एंगल भी निकलकर सामने आ रहा है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Naitital Suicide Case

Naitital Suicide Case Photograph: (social)

Uttatarakhand: उत्तराखंड के नैनीताल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक के बाद एक दो शव मिलने से हड़कंप मच गया था. बताया जा रहा है कि रामनगर के ग्राम पटरानी क्षेत्र में गुरुवार को एक मजदूर की अपने घर में फंदे से लटकी लाश मिली थी. मकान के नजदीक ही झाड़ियों से एक महिला का शव बरामद हुआ था. पुलिस को शक है कि ये मामला प्रेमप्रसंग का है, जिसकी वजह से ये खौफनाक कदम उठाया गया है.

Advertisment

ये है पूरा मामला 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, माना जा रहा है कि महिला की मौत की खबर मिलने के बाद मजदूर ने अपनी जान दी है. मृतक महिला के भी जहर खाकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है. दरअसल, गुरुवार सुबह पुलिस को दोनों लोगों की मौत की सूचना कुछ ही अंतराल पर मिली थी. कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि झाड़ियों में मिली महिला 55 वर्ष की थी और वह पटरानी की ही रहने वाली थी. नजदीक के मकान में ही सुरेश राम (45) का शव पंखे में फंदे से लटका बरामद किया गया था. परिजनों ने पुलिस से कहा है कि घटना के वक्त पत्नी व दोनों बच्चे घर में सो रहे थे.

प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या का शक

पुलिस ने बताया कि महिला के चार बच्चे हैं. उसका पति भी मेहनत मजदूरी से घर चलाता है. वहीं सुरेश के दो बेटे हैं, जिनमें से एक का नाम दीपक है जो दिव्यांग है, दूसरा नवीन है जो कि मजदूरी करता है. लोगों ने पूछताछ में बताया कि सुरेश और महिला पांच सालों में कई बार साथ घूमते देखे गए. पुलिस मामला प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या का मानकर जांच कर रही है. दोनों के परिजनों से पूछताछ की जा रही है. शवों का पोस्टमार्टम पैनल के माध्यम से कराया गया. महिला का विसरा जांच के लिए भेजा गया है. महिला और पुरुष की मौत के मामले की जांच की जा रही है. इसके साथ ही उनके परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही जो भी उचित तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Nainital news in hindi state news up-uk Nainital News state News in Hindi Uttarakhand News up-uk-news
      
Advertisment