/newsnation/media/media_files/2025/08/15/nanintal-panchayat-chunav-result-2025-08-15-18-10-12.jpg)
Representational Image Photograph: (social)
Nainital: नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव की मतगणना पूरी हो चुकी है, लेकिन परिणाम की घोषणा पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना के अनुसार, मतगणना के बाद तैयार हुए अनंतिम परिणाम को सीलबंद लिफाफे में रखकर कोषागार में डबल लॉक प्रणाली के तहत सुरक्षित कर दिया गया है. साथ ही, पुलिस रिपोर्ट और मतगणना से जुड़ी सभी जानकारियां 18 अगस्त को उत्तराखंड हाईकोर्ट में प्रस्तुत की जाएंगी.
हाईकोर्ट के आदेश के चलते रोक
अधिकारियों ने बताया कि मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, लेकिन हाईकोर्ट के निर्देश के चलते नतीजे की सार्वजनिक घोषणा नहीं की जा सकती. कोर्ट ने साफ निर्देश दिए हैं कि परिणाम को सीलबंद लिफाफे में भेजा जाए और मामले की सुनवाई के दौरान ही आगे का निर्णय लिया जाएगा.
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
इस बीच, परिणाम रोके जाने और कथित अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस ने जिला प्रशासन और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और विधायक सुमित हृदयेश समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए. कांग्रेस का कहना है कि पूरी प्रक्रिया में भाजपा और पुलिस की मिलीभगत रही, जिससे चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठते हैं.
मतदान के दिन का हंगामा
गुरुवार को मतदान के दिन जिला पंचायत कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा हुआ था. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा समर्थकों ने हथियारों के बल पर उनके पांच जिला पंचायत सदस्यों का सरेआम अपहरण कर लिया. विरोध करने पर कांग्रेस नेताओं के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट भी हुई. इस घटना के बाद मामला तेजी से तूल पकड़ गया और हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई.
दोबारा मतदान की संभावना
हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन ने दोबारा मतदान कराए जाने की संभावना जताई थी. हालांकि, इस पर अंतिम फैसला 18 अगस्त को ही सामने आएगा. तब तक सीलबंद परिणाम और संबंधित रिपोर्ट कोर्ट की निगरानी में रहेंगे.
अब सभी की निगाहें 18 अगस्त पर टिकी हैं, जब यह तय होगा कि नैनीताल जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर किसकी जीत होगी या फिर चुनाव दोबारा कराए जाएंगे. इस बीच, राजनीतिक तापमान लगातार बढ़ रहा है और दोनों दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.
यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव : सीएम धामी ने विजयी प्रत्याशियों को दी बधाई, कहा- हमें जनता का समर्थन मिला