Ankita Bhandari Murder Case में Nainital HC ने CBI जांच से इनकार किया

उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. नैनीताल हाईकोर्ट ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर फैसला सुनाया है कि इसकी सीबीआई जांच नहीं होगी. हाई कोर्ट ने सीबीआई की जांच वाली याचिका को ठुकरा दिया है. हाईकोर्ट ने एसआईटी जांच पर अपना विश्वास जताया है. आपको बता दें कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई थी.

author-image
IANS
New Update
Nainital High court

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )

उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. नैनीताल हाईकोर्ट ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर फैसला सुनाया है कि इसकी सीबीआई जांच नहीं होगी. हाई कोर्ट ने सीबीआई की जांच वाली याचिका को ठुकरा दिया है. हाईकोर्ट ने एसआईटी जांच पर अपना विश्वास जताया है. आपको बता दें कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई थी.

Advertisment

कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया है. ये याचिका पत्रकार आशुतोष नेगी ने लगाई थी. इसके अलावा अंकिता के परिजनों ने भी सीबीआई जांच की मांग की थी. इससे पहले 26 नवम्बर को फैसले को रिजर्व कर दिया गया था. बुधवार को हाई कोर्ट ने सीबीआई जांच की याचिका खारिज कर दी. हाईकोर्ट ने कहा कि इस मामले में सीबीआई जांच की जरुरत नहीं हैं.

अंकिता भंडारी की 18 सितंबर की रात को हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप उस रिसॉर्ट के मालिक पर है जहां वो रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम कर रही थी.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Ankita Bhandari Murder Case Nainital HC Crime news cbi Uttarakhand News
      
Advertisment