रुद्रप्रयाग- प्रसिद्ध उद्योगपति एवं रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी अपने छोटे पुत्र आकाश अंबानी के साथ बद्रीनाथ एवं बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे. मुकेश अंबानी सुबह 8.30 बजे हेलीकॉप्टर से बद्रीनाथ पहुंचे. मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह सहित अधिकारियों-कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया. 9 बजे बदरीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने पूजा अर्चना संपन्न की. इस अवसर पर उन्होंने धर्माधिकारी से कहा कि वह प्रत्येक वर्ष दीपावली के अवसर पर बदरी-केदार के दर्शन को आते हैं. उन्होंने अगले यात्रा सीजन के लिए पूजा में उपयोग किये जाने वाले चंदन का खर्च वहन करने का भी संकल्प लिया.
यह भी पढ़ेंः Diwali 2019: जानिए कब है दिवाली और क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त
मुख्य कार्याधिकारी से उन्होंने कहा कि कर्नाटक में श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति हेतु चंदन वन स्थापित करने हेतु पहल की जा रही है. इस अवसर पर मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, उप धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, सहायक अभियंता विपिन तिवारी,वेदपाठी रविन्द्र भट्ठ, दफेदार कृपाल सनवाल, मंजेश भुजवाण, हरेन्द्र कोठारी, हरीश जोशी आदि मौजूद रहे.
बद्रीविशाल के दर्शन के पश्चात मुकेश अंबानी बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिये रवाना हुए. उनके साथ मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह एवं सहायक अभियंता विपिन तिवारी भी केदारनाथ पहुंचे, जहां 10.30 बजे उन्होंने पुत्र के साथ रूद्राभिषेक पूजा संपन्न की. बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया. मंदिर समिति की ओर से उन्हें प्रसाद, अंग वस्त्र भेंट किया गया. इस अवसर पर पुजारी केदार लिंग, लेखाकार आर.सी.तिवारी, मंदिर सुपरवाइजर यदुवीर पुष्पवान, वैद्य लोकेंद्र रिवाड़ी, प्रबंधक अरविंद शुक्ला, पारेश्वर त्रिवेदी, वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल एवं महावीर तिवारी, मनोज शुक्ला, पुष्कर रावत, सुदीप रावत आदि मौजूद रहे. 11.15 बजे अंबानी वापस चले गए.
यह भी पढ़ेंः Diwali 2019: सतरंगे बल्बों से जगमग हुई रामनगरी अयोध्या, यहां देखिए तस्वीरें
मंदिर सुपरवाइजर/ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान ने बताया कि श्री भैरवनाथ जी के कपाट आज से शीतकाल तक बंद कर दिए जाएंगे. श्री केदारनाथ मंदिर में दिन का भोग लगने के कुछ समय पश्चात केदारनाथ के क्षेत्रपाल भैरवनाथ जी के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो