logo-image

मोहन भागवत हरिद्वार में पांच दिन संगठन मंत्रियों की चलाएंगे पाठशाला

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघ चालक मोहन भागवत 30 अक्टूबर से हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम में पांच दिवसीय संगठन मंत्रियों की पाठशाला का संचालन करने जा रहे हैं.

Updated on: 23 Oct 2019, 11:12 AM

देहरादून:

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघ चालक मोहन भागवत 30 अक्टूबर से हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम में पांच दिवसीय संगठन मंत्रियों की पाठशाला का संचालन करने जा रहे हैं. इसमें देशभर के संघ के हर अनुषांगिक संगठन के करीब 450 संगठन मंत्री भाग लेंगे. संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि इस बैठक में भाग लेने के लिए देश भर के सभी संगठन मंत्रियों को बुलाया गया है. भाजपा, विहिप,विद्यार्थी परिषद, मजदूर संघ, वनवासी कल्याण आश्रम, मजदूर संघ, विद्याभारती, संस्कार भारती जैसे चल रहे संघ के सभी अनुषांगिक संगठनों के करीब 450 संगठन मंत्रियों को पूरे देश से बुलाया गया है.

यह भी पढ़ेंः पुलिसवालों के लिए खुशखबरी, उत्तराखंड सरकार ने भत्तों में बढ़ोतरी का किया ऐलान

पदाधिकारी का कहना है कि संघ की यह हर साल होने वाली बैठकों में से एक है. इसके पहले जिला प्रचारकों और विभाग प्रचारकों की बैठक आयेजित हो चुकी है. यह सब अलग-अलग स्थानों में होती रहती है. इस बार इसे हरिद्वार में आयोजित किया जा रहा है. इसमें भाग लेने वाले लोग 30 अक्टूबर की शाम को पहुंच जाएंगे और 4 नवम्बर की शाम तक वापस चले जाएंगे. इसमें सरसंघ चालक मोहन भागवत के अलावा सरकार्यवाह, सह-सरकार्यवाह समेत अखिल भारतीय अधिकारी मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, पहाड़ी से मलबा गिरने से 8 लोगों की मौत

संघ सूत्रों के अनुसार इस दौरान संघ प्रमुख ने संगठन मंत्रियों को संगठन समन्वय की घुट्टी के साथ आत्ममुग्धता से बचने के तौर तरीके भी सीखाएंगे. बदल रहे समाजिक परिवेश के आधार पर अपने को ढालने और अपडेट रहने की बात बताई जानी है. वर्तमान समय में देश में चल रही गतिविधियां एनआरसी, राममंदिर का फैसला, जनसंख्या नियंत्रण कानून जैसे प्रमुख मुद्दों पर वृहद चर्चा होने के आसार हैं.