सावन माह में कांवड़ यात्रा के बीच मड़िहान पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने तीन ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कांवड़ियों की वेशभूषा धारण करके यात्रा में शामिल होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस के मुताबिक, ये तीनों आरोपी नकली कांवड़िए बनकर ऑटो से यात्रा करते थे। रात में विश्राम के दौरान असली कांवड़ियों ने सोने के समय उनके मोबाइल फोन, नगदी और जेवरात को चोरी कर लिया था।
चोरी की शिकायत दर्ज कराई
इस मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब एक कांवड़िए ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। तकनीकी सर्विलांस के साथ स्थानीय सूचना तंत्र के माध्यम से आरोपियों को पकड़ लिया गया।
एक मुस्लिम और दो हिंदू युवक हैं
पकड़े गए कांवडियों में एक मुस्लिम और दो हिंदू युवक हैं। ये सभी सोनभद्र जनपद के रहने वाला है। पूछताछ में इन्होंने कई वारदातों को अंजाम देने की बात देने को कबूल किया। इनके पास से कई चोरी के सामान मिले। यहां पर चोरी के 8 मोबाइल फोन, 1 सोने की लॉकेट, 3200 रुपये नगद, एक लेडीज पर्स, वारदात में प्रयुक्त ऑटो वाहन मिला।
साथियों की तलाश हो रही है
पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है। उनके अन्य साथियों की तलाश हो रही है। इस पूरे ऑपरेशन की जानकारी जानकारी सीओ ऑपरेशन मुनेन्द्र पाल सिंह ने मीडिया को बताई। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने मड़ीहान पुलिस के एक्शन की सराहना की है। पुलिस के अनुसार, कावड़ियों में इस तरह के अपराधियों को अकसर पकड़ा जाता रहा है। यह अपराधी कांविड़यों की भीड़ में घुसकर वादात को अंजाम देते आए हैं। सरकार की ओर से आदेश दिया गया है कि इस तरह के अपराधियों की पहचान की जाए।