News State Conclave :उत्तराखंड में BJP सरकार आने के बाद पलायन कम हुआ: मुन्ना सिंह चौहान

किसानों के सवाल पर BJP विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि किसान सम्मान निधि से किसानों को सहायता दिया जा रहा है. उत्तराखंड का किसान बीजेपी के साथ है. 

author-image
Pradeep Singh
एडिट
New Update
Munna singh

मुन्ना सिंह चौहान( Photo Credit : News Nation)

उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. चुनाव में अपनी जीत पक्की करने के लिए राज्य की सभी राजनीतिक पार्टियां हर स्तर पर तैयारी कर रही हैं. और एक दूसरे दल पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जोर पकड़ रहा है. इस बार किसका उत्तराखंड? विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड के युवाओं को नेताओं से क्या उम्मीदें हैं. न्यूज स्टेट के सम्मेलन 'युवा उत्तराखंड, युवा उम्मीद' में उत्तराखंड के कई दिग्गज नेताओं ने  जनता के सवालों का जवाब दिया. इस क्रम में  BJP विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने सवालों का जवाब दिया. 

Advertisment

भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने देश और प्रदेश के हित में कई काम किये. आयुष्मान भारत योजना के तहत लाखों लोगों को फ्री हेल्थ इलाज दे रहे हैं. 17 साल से कांग्रेस लोन माफी का डंका पीट रही है. लेकिन कांग्रेस राज में किसी किसान का कोई लाभ नहीं हुआ.

किसानों के सवाल पर BJP विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि किसान सम्मान निधि से किसानों को सहायता दिया जा रहा है. उत्तराखंड का किसान बीजेपी के साथ है. 

उत्तराखंड के औद्योगीकरण के सवाल पर उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने राज्य को टैक्स हॉलीडे घोषित किया था जिसकी वजह से तमाम इंडस्ट्री उत्तराखंड में आई. एजुकेशन सेक्टर में उत्तराखंड का बेहतर प्रदर्शन रहा है. बीजेपी सरकार ने पलायन को रोकने के लिए आयोग का गठन किया. मुश्किलों में होने वाला पलायन अब कम हुआ है. मोदी सरकार में किसानों के हित काम किया गया है.  

BJP विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी सरकार में उत्तराखंड के युवाओं को और पंख लगे हैं. आज युवाओं को अपने आप बेहतर समझता है. 

Source : News Nation Bureau

MiGRATION REDUCED IN UTTARAKHAND news-state-conclave Munna Singh Chouhan
      
Advertisment