New Update
पांच अगस्त को उत्तराखंड के धराली में आई भारी आपदा को लेकर बचाव अभियान जारी है. कई टीमें लोगों की खोजबीन कर रही है. न्यूज नेशन की टीम पल-पल के अपडेट दे रहा है. बताया जा रहा है कि मलबे के अंदर कई शव हो सकते हैं. इस बीच टीम एक परिवार तक पहुंची, जिसका बेटा आपदा के बाद से लापता बताया जा रहा है. पूरा परिवार उसकी खोजबीन में जुटा हुआ है. रोज सुबह उठकर परिवार के लोग उसे ढूंढ़ने निकलते हैं और शाम थक हारकर मायूस होकर वापस लौट जाते हैं.
बचाव के कार्य में तेजी लाई गई
Advertisment
राहत और बचाव अभी भी जारी है. धराली में आई आपदा के पांच दिनों बाद राहत और बचाव के कार्य में तेजी लाई गई है. सेना, ITBP, NDRF, SDRF और स्थानीय प्रशासन की टीमें लगातार लोगों को सहायता करने में जुटी है. अभी तक 700 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है.