New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/23/know-your-right-when-police-arrest-you-19.jpg)
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का video किया था एडिट( Photo Credit : (फाइल फोटो))
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का video किया था एडिट( Photo Credit : (फाइल फोटो))
सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के भाषण को एडिट करके डालना एक युवक के लिए महंगा साबित हो गया. दरअसल सीएम त्रिवेंद्र रावत का एक भाषण इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया जा रहा है कि सीएम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को श्री के बजाय श्रीमती रामनाथ कोविंद कहकर संबोधित कर रहे हैं. इस मामले पर देहरादून के निवासी अनिल कुमार पांडे ने देहरादून की नेहरू कॉलोनी थाना में आयुष कुकरेती नामक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें- होशियार : बिहार बोर्ड ने रद की 91 कॉलेजों की संबद्धता, जानें किस जिले में कितने
अनिल कुमार पांडे की तहरीर के आधार पर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने आईपीसी सेक्शन 469 और आईटी एक्ट सेक्शन 74 के तहत मुकदमा दर्ज किया है और इसकी विवेचना इंस्पेक्टर राजीव रौथाण को सौंपी गई है. पौड़ी के आयुष कुकरेती ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के आईआईटी रुड़की में दिए गए भाषण को एडिट करके सोशल मीडिया में डाला जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत 4 अक्टूबर को आईआईटी रुड़की में दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और अन्य विशिष्ट अतिथियों का संबोधन कर रहे थे इस दौरान राष्ट्रपति की पत्नी भी वहां मौजूद थी. इसलिए मुख्यमंत्री ने उन्हें श्रीमती रामनाथ कोविंद कहकर संबोधित किया था लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया में वीडियो को एडिट कर यह दिखाने की कोशिश की कि मुख्यमंत्री ने श्रीमती राष्ट्रपति के लिए प्रयोग किया है.
Source : Surendra Dasila