लोकसभा चुनाव 2019: उत्तराखंड में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने डाले वोट, जानिए किस सीट पर कितना मतदान हुआ

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान बृहस्पतिवार को हुआ. उत्तराखंड की टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल-उधमसिंह नगर और हरिद्वार सीट पर मतदान हुए. आइए जानते हैं किस सीट पर कितना मतदान हुआ.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
लोकसभा चुनाव 2019: उत्तराखंड में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने डाले वोट, जानिए किस सीट पर कितना मतदान हुआ

प्रतीकात्मक फोटो

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान बृहस्पतिवार को हुआ. उत्तराखंड की टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल-उधमसिंह नगर और हरिद्वार सीट पर मतदान हुए. निर्वाचन आयोग ने इन पांचों सीटों पर हुए मतदान का आंकड़ा जारी किया है. निर्वाचन आयोग के मुताबिक पहले चरण के मतदान में इन पांचों सीटों पर 61.50 प्रतिशत मतदान हुआ. टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट, गढ़वाल लोकसभा सीट और अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने मतदान किया है. आइए जानते हैं किस सीट पर कितना मतदान हुआ.

Advertisment

किस सीट पर कितना मतदान

टिहरी लोकसभा सीट पर 58.30 फीसदी हुआ मतदान जिसमें से 430882 पुरुषों, 432624 महिलाओं और 7 ट्रांसजेंडरों ने मतदान किया.

गढ़वाल लोकसभा सीट पर कुल 54.47 फीसदी मतदान हुआ जिसमें 329988 पुरुषों, 389734 महिलाओं और 2 ट्रांसजेंडरों ने वोट डाला.

अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 51.82 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 309747 पुरुषों, 368578 महिलाओं और 2 ट्रांसजेंडरों ने मतदान किया.

हरिद्वार लोकसभा सीट पर 68.92 फीसदी हुआ मतदान हुआ जिसमें से 644548 पुरुषों, 604339 महिलाओं और 5 ट्रांसजेंडरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर 68.69 फीसदी मतदान हुआ, जिसमें से 671483 पुरुषों, 593556 महिलाओं और 22 ट्रांसजेंडर ने मतदान किया.

Source : News Nation Bureau

Voting Percentage Lok Sabha Elections 2019 lok sabha election 2019 Voting Percent matdan ka ankda Uttarakhand News Tihri Gadhwal
      
Advertisment