उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जल्द इस्तीफा देंगे. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलकर इस्तीफे की पेशकश की है. सूत्रों के अनुसार रावत ने नड्डा से कहा कि उनकी जगह किसी और को नेता चुन लिया जाए. उन्होंने इस्तीफे की पेशकश संवैधानिक वजहों से की है.सूत्रों के अनुसर सीएम तीरथ सिंह रावत ने भाजपा अध्यक्ष को पत्र दिया है, जिसमें उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की है. रावत ने पत्र में कहा है कि आर्टिकल 164-ए के अनुसार उनको सीएम बनने के 6 माह बाद विधानसभा का सदस्य चुना जाना था. लेकिन आर्टिकल 151 इसकी इजाजत नहीं देता.
बता दें कि तीरथ सिंह रावत पिछले तीन दिनों से दिल्ली में डेरा जमाए हैं और इस दौरान उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से दो दफे मुलाकात की है. पौड़ी से लोकसभा सांसद रावत ने इसी साल 10 मार्च को मुख्यमंत्री का पद संभाला था. अपने पद पर बने रहने के लिए 10 सितम्बर तक उनका विधानसभा सदस्य निर्वाचित होना संवैधानिक बाध्यता है.
-
तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात कर सीएम पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया.
-
CM तीरथ सिंह रावत ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
-
थोड़ी देर में राज्यपाल से मिलने जाएंगे CM तीरथ सिंह रावत
-
उत्तराखंड में हमने बड़े पैमाने पर भर्तियां निकाली : CM तीरथ सिंह रावत
-
कोरोना महामारी के कारण विश्व की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है, उत्तराखंड भी अछूता नहीं है : CM तीरथ सिंह रावत
-
कल दोपहर 3 बजे विधायक दल की बैठक होगी.