CM तीरथ सिंह रावत ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जल्द इस्तीफा देंगे. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलकर इस्तीफे की पेशकश की है. सूत्रों के अनुसार रावत ने नड्डा से कहा कि उनकी जगह किसी और को नेता चुन लिया जाए.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Uttarakhand CM Tirath Singh Rawat

उत्तराखंड के CM तीरथ सिंह रावत जल्द देंगे इस्तीफा!( Photo Credit : न्यूज नेशन)

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जल्द इस्तीफा देंगे. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलकर इस्तीफे की पेशकश की है. सूत्रों के अनुसार रावत ने नड्डा से कहा कि उनकी जगह किसी और को नेता चुन लिया जाए. उन्होंने इस्तीफे की पेशकश संवैधानिक वजहों से की है.सूत्रों के अनुसर सीएम तीरथ सिंह रावत ने भाजपा अध्यक्ष को पत्र दिया है, जिसमें उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की है. रावत ने पत्र में कहा है कि आर्टिकल 164-ए के अनुसार उनको सीएम बनने के 6 माह बाद विधानसभा का सदस्य चुना जाना था. लेकिन आर्टिकल 151 इसकी इजाजत नहीं देता.

Advertisment

बता दें कि तीरथ सिंह रावत पिछले तीन दिनों से दिल्ली में डेरा जमाए हैं और इस दौरान उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से दो दफे मुलाकात की है. पौड़ी से लोकसभा सांसद रावत ने इसी साल 10 मार्च को मुख्यमंत्री का पद संभाला था. अपने पद पर बने रहने के लिए 10 सितम्बर तक उनका विधानसभा सदस्य निर्वाचित होना संवैधानिक बाध्यता है. 

  • Jul 02, 2021 23:22 IST

    तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात कर सीएम पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया.



  • Jul 02, 2021 23:16 IST

    CM तीरथ सिंह रावत ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा 



  • Jul 02, 2021 22:03 IST

    थोड़ी देर में राज्यपाल से मिलने जाएंगे CM तीरथ सिंह रावत



  • Jul 02, 2021 22:02 IST

    उत्तराखंड में हमने बड़े पैमाने पर भर्तियां निकाली  : CM तीरथ सिंह रावत



  • Jul 02, 2021 21:57 IST

    कोरोना महामारी के कारण विश्व की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है, उत्तराखंड भी अछूता नहीं है : CM तीरथ सिंह रावत



  • Jul 02, 2021 21:56 IST

    कल दोपहर 3 बजे विधायक दल की बैठक होगी.



cm-तीरथ-सिंह-रावत live-update-uttarakhand-cm-tirath-singh-rawat uttrakhand-political-crisis uttarakhand-cm-tirath-singh-rawat cm-tirath-singh-rawat tirath-singh-rawat uttrakhand political-crisis
      
Advertisment