/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/07/bjpmlapuran-29.jpg)
मुख्यमंत्री से नाराज भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल का पत्र लीक( Photo Credit : न्यूज नेशन)
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से नाराज भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल का पत्र लीक हो गया है. वह न्यूज़ स्टेट के पास है. दरअसल, भाजपा विधायक द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र दिया गया था. जिसमें टनकपुर जौलजीबी सड़क निर्माण को लेकर भाजपा विधायक ने सरकार और लोक निर्माण विभाग पर गंभीर सवाल उठाएं है.
यह भी पढ़ें : आगरा मेट्रो रेल: 29.4 KM लंबा रूट, जानें कब से शुरू होंगी सेवाएं
भाजपा विधायक पूरन फर्त्याल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखे पत्र में साफ कहा है - वर्तमान में प्रदेश की हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार के नाक के नीचे पहली बार इस प्रकार का घटनाक्रम अंजाम दिया जा रहा है. इस प्रकरण पर आम जनता में भारतीय जनता पार्टी और प्रदेश सरकार की जमकर आलोचना हो रही है.
यह भी पढ़ें :झारखंड: एक दिन में कोरोना वायरस से 7 की मौत, संक्रमण के 92 नये मामले
लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली पर विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने गंभीर सवाल उठाए है. बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने खुद लोक निर्माण विभाग अपने पास रखा हुआ है. विधायक द्वारा उठाए गए सवाल से बीजेपी में थोड़ी असहज की स्थिती हो गई है. क्योंकि मामला बेहद गंभीर है. वह भी उस विभाग के ऊपर जो सीएम के पास खुद है.
Source : News Nation Bureau