गोरखपुर में तेंदुए का आतंक, बंद हुए स्कूल, लोगों के बीच फैली दहशत

गोरखपुर में शाहपुर थाना क्षेत्र में तेंदुए का आतंक है. डर के माहौल में लोग अपने घरों में बंद हो गए हैं.

गोरखपुर में शाहपुर थाना क्षेत्र में तेंदुए का आतंक है. डर के माहौल में लोग अपने घरों में बंद हो गए हैं.

author-image
Mohit Saxena
New Update
somnath Leopard Attack

गोरखपुर में तेंदुए का आतंक (Social media)

गोरखपुर में शाहपुर थाना क्षेत्र के मोहनापुर और आस-पास के क्षेत्रों में तेंदुए की मौजूदगी से भारी दहशत का माहौल है. बीते सोमवार की सुबह सुबह करीब 3:59 बजे गांव में तेंदुए को देखा गया और सुबह 5 बजे टहलने निकली गीता यादव पर तेंदुएं ने हमला कर दिया. शुरुआत में गीता और उनके परिवार को लगा कि यह हमला किसी कुत्ते का है, लेकिन जब उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने स्पष्ट किया कि ये घाव किसी कुत्ते के नहीं, बल्कि किसी जंगली जानवर- संभवत तेंदुए के हैं.

Advertisment

उसी दौरान गीता यादव के बेटे विवेक यादव के मोबाइल पर एक वीडियो आया जिसमें तेंदुआ साफ दिख रहा था. इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. डर के माहौल में लोग अपने घरों में बंद हो गए हैं. महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग बाहर नहीं निकल रहे. लोग जरूरी कामों के लिए बाहर जा रहे हैं, वे लाठी-डंडे लेकर समूह में  निकल रहे हैं.

रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है

इस घटना के बाद वन विभाग की टीम ने इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. मोहनापुर, तिनकोनिया  और आस-पास के जंगलों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. तीन स्थानों पर तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजड़े लगाए गए हैं. अब थर्मल ड्रोन की मदद से भी जंगलों की गहन तलाशी ली जा रही है ताकि तेंदुए की सही लोकेशन का पता लगाया जा सके.

चेतावनी और हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं

वन विभाग की टीम लगातार लोगों से संपर्क कर रही है. उन्हें जागरूक करने के लिए पंपलेट बांटे जा रहे हैं, जिनमें चेतावनी और हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं. विभाग की अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि  तेंदुआ कहीं दिखाई दे तो तुरंत विभाग को सूचित करें, जिससे टीम तुरंत मौके पर पहुंच सके. इस स्थिति को  देखते हुए मोहनापुर के डिवाइन पब्लिक स्कूल को बंद कर दिया गया है. मंगलवार को स्कूल खुला जरूर था, लेकिन अभिभावकों ने डर के कारण बच्चों को भेजना उचित नहीं समझा. इसके बाद स्कूल प्रशासन ने बुधवार को भी स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया और मैसेज के जरिए अभिभावकों को सूचना दी.

वही मोहल्ला निवासी शिल्पा का कहना है कि हमारी गाय है उसे हम लोग रखवाली करते हैं रात में उठकर हम गेम खेल रहे थे. तभी खेलते खेलते बाहर आई तो मेरा टोनी भूख रहा था तो देखा कि मुझे लगा कि डॉगी वगैरह है लेकिन ध्यान से देखी तो चिता था जो बहुत ही डरावना सा था देखकर मैं डर गई और चिल्ला करके मम्मी के पास गई और मम्मी रोने लगी मैं भी रोने लगी.

Uttarakhand Leopard
      
Advertisment