/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/05/ambulance-83.jpg)
उत्तराखंड की 108 एंबुलेंस।( Photo Credit : (फाइल फोटो))
उत्तराखंड की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था का बड़ा मामला बेरीनाग में सामने आया है. जहां भाजपा विधायक की देवरानी का एंबुलेंस में अस्पताल ले जाते वक्त प्रसव हो गया. प्रसव के दौरान नवजात बच्ची की मौत हो गई. गंगोलीहाट विधायक मीना गंगोला की देवरानी दीपा गंगोला का एंबुलेंस में प्रसव हो गया. दीपा गंगोला को प्रसव पीड़ा के दौरान बेरीनाग अस्पताल में भर्ती किया गया था. छुट्टी पर होने के दौरान 4 घंटे तक नहीं पहुंचे थे डॉक्टर.
यह भी पढ़ें- अयोध्या केसः 491 साल पुराना विवाद, अब सुनवाई के बचे दिन चार
जहां डॉक्टरों ने दीपा को बेरीनाग अस्पताल से हायर सेंटर रेफर रेफर कर दिया था. दीपा को 108 से बेरीनाग से अल्मोड़ा ले जाया जा रहा था. रास्ते में ही गर्भवती की तबीयत बिगड़ने पर 108 में ही कराया गया प्रसव. प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को अल्मोड़ा के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया.
यह भी पढ़ें- पूर्व सभासद ने 18 साल की लड़की के साथ किया कई बार रेप, दी थी ऐसी धमकी
जहां डॉक्टरों ने नवजात बच्ची को अस्पताल में किया मृत घोषित कर दिया. अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि अगर सही समय पर सही उपचार मिलता तो बच्ची की जान बचाई जा सकती थी. उत्तराखंड के पहाड़ों में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था हमेशा से सरकारों के लिए बड़ी चुनौती रही है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो