New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/13/rain-fall-38.jpg)
चट्टान में दबे लोगों को निकालती टीम।
रूद्रप्रयाग-केदारनाथ हाइवे 109 पर बांसबाड़ा के पास तेज बारिश के कारण चट्टान टूट गई. चट्टान टूटने से 10-12 लोगों के घायल और दबने की सूचना है. पिछले कुछ माह पहले भी यही पर ऐसा ही हादसा हुआ था. जिसमें 9 लोगों की जान गई थी.
Advertisment
पुलिस और आपदा विभाग की टीम मौके के लिए रवाना किया गया है. मौके पर DDRF, SDRF, मेडिकल टीम, प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच चुकी है. लोगों का बचाव का कार्य जारी है. अभी 4 घायलों को निकाला जा सका है. घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी अगस्त्यमुनि पहुंचाया गया है.
Source : News Nation Bureau