केदारनाथ धाम के कपाट हुए बंद, बर्फबारी के कारण CM योगी और त्रिवेंद्र सिंह रावत केदारनाथ में फंसे

ठंड और बर्फबारी के बीच सोमवार को भैया दूज के पावन पर्व पर उत्तराखंड में उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र स्थित केदारनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गए.

ठंड और बर्फबारी के बीच सोमवार को भैया दूज के पावन पर्व पर उत्तराखंड में उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र स्थित केदारनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गए.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
kedarnath

केदारनाथ धाम के कपाट हुए बंद( Photo Credit : (फाइल फोटो))

ठंड और बर्फबारी के बीच सोमवार को भैया दूज के पावन पर्व पर उत्तराखंड में उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र स्थित केदारनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गए. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के उनके समकक्ष त्रिवेंद्र सिंह रावत भी उपस्थित रहे. केदारनाथ में कल रात से ही मौसम बदल गया था और बूंदाबांदी के साथ ही बर्फ गिरनी शुरू हो गयी थी.

Advertisment

और पढ़ें: केदारनाथ में बैंड की धुन पर थिरके मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

आठ बजकर 30 मिनट पर कपाट बंद होने से पहले सोमवार तड़के मंदिर में परंपरागत तरीके से पूजा की गई. इस पूजा में केदारनाथ मंदिर के पुजारी, परंपरागत तीर्थ पुरोहित, स्थानीय प्रशासन और चारधाम देवस्थान बोर्ड के पदाधिकारियों के साथ ही योगी और रावत भी शामिल हुए. 

वहीं सीएम योगी और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत केदारनाथ में हुई बर्फबारी के कारण अब तक वहां से नहीं निकल पाए हैं. दोनों सीएम को सुबह 7:30 बजे केदारधाम से बद्रीनाथ के लिए रवाना होना था.

Source : News Nation Bureau

UP CM Yogi Adityanath Uttarakhand kedarnath Kedarnath Dham सीएम योगी आदित्यनाथ केदारनाथ धाम CM Trivendra Singh Rawat सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंज
      
Advertisment