Kedarnath Mandir: इस दिन खुलेंगे केदारनाथ मंदिर के कपाट, श्रद्धालुओं को मिलेंगी इतनी सारी सुविधाएं

केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई से खुलने वाले हैं. इस बार 17,000 यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. प्रशासन ने यात्रा की तैयारियों के लिए पूरी व्यवस्था कर ली है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Kedarnath Mandir

Kedarnath Mandir

दो मई से केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे. यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रशासन ने इस बार यात्रियों के ठहरने सहित अन्य सुविधाओं के लिए विशेष तैयारियां की हैं. इस बार एक रात में 15 हजार श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था की गई है. वहीं, प्रशासन ने मंदिर के पैदल मार्ग के विभिन्न पड़ावों पर भी दो हजार लोगों के लिए रात में रुकने का इंतजाम किया है. आसान भाषा में कहें तो मंदिर और मंदिर मार्ग को मिलाकर 17 हजार लोग रात रुक सकते हैं.

Advertisment

प्रशासन ने की खास तैयारी

यात्रियों की सुविधा के लिए केदारनाथ धाम में इस बार कई नए भवन बनाए गए हैं. भवन श्रद्धालुओं के रात्रि विश्राम में मददगार होंगे. गढ़वाल मंडल विकास निगम को यात्रियों के भोजन और आवास व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है. प्रशासन का कहना है कि निजी टेंट की सुविधा भी यहां उपलब्ध हैं. श्रद्धालुओं को मंदिर वाले रास्ते में भी रुकने की सुविधा दी जाएगी, जिनमें जंगलचट्टी, भीमबली, बड़ी-छोटी लिनचोली, रुद्राप्वाइंट, बेस कैंप और छानी कैंप शामिल हैं. इन क्षेत्रों में करीब दो लोगों के रात में रुकने की व्यवस्था की गई है. प्रशासन ने बताया कि यात्रा के दौरान, लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा. 25 अप्रैल तक सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे यात्रा आसानी से सुचारू रहे.

बर्फ हटाने का काम जारी

केदारनाथ यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का काम तेजी से जारी है. काफी हद तक बर्फ हटा दी गई है. हालांकि, अब भी कई इलाके ऐसे हैं, जहां तीन फीट से अधिक बर्फ जमी हुई है. प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि इस बार श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी. सुरक्षा, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट पर रखा जाएगा. 

चारधाम यात्रा की तैयारियों के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट

उप जिला अधिकार ऊखीमठ, अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रशासन यात्रा की तैयारियों को लेकर पूर्ण रूप से सतर्क है. 25 अप्रैल तक हर व्यवस्थाएं पूरी हो जाएंगी. मार्गों की मरम्मत और बर्फ की सफाई करवाई जा रही है. यात्रा मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. रास्ते में स्वास्थ्य संबंधी सहायता उपलब्ध रहेगी. यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए प्रशासन ने हर तैयारी की है.

 

kedarnath Kedarnath Mandir
      
Advertisment