चौबटिया में भारत अमेरिकी सैन्य अभ्यास आरंभ

युद्ध अभ्यास—2018 सबसे लंबे चलने वाले संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यासों में से एक है और भारत तथा अमेरिका के बीच एक प्रमुख दि्वपक्षीय रक्षा सहयोग प्रयास है.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
चौबटिया में भारत अमेरिकी सैन्य अभ्यास आरंभ

भारत और अमेरिकी सेना

भारत और अमेरिकी सेनाओं के बीच संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास रविवार से उत्तराखंड के अल्मोडा जिले में हिमालय की तलहटी में बसे चौबटिया में शुरू हो गया. युद्ध अभ्यास—2018 सबसे लंबे चलने वाले संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यासों में से एक है और भारत तथा अमेरिका के बीच एक प्रमुख दि्वपक्षीय रक्षा सहयोग प्रयास है .

Advertisment

यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि 29 सितंबर को समाप्त होने वाला यह संयुक्त अभ्यास एक ऐसे परिवेश का निर्माण करेगा जहां दोनों देश पहाडी क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी वातावरण में मिलकर काम करेंगे .

दोनों देशों द्वारा बारी—बारी से आयोजित किये जाने वाले इस संयुक्त सैन्य अभ्यास का यह चौदहवां संस्करण है .

दो सप्ताह तक चलने वाले इस अभ्यास में अमेरिकी सेना के करीब 350 कार्मिक और भारतीय सेना की गरूड डिवीजन के भी लगभग इतने ही कार्मिक भाग लेंगे.

और पढ़ें- इंदिरा गांधी 'आपातकाल' और 'ऑपरेशन ब्लू स्टार' जैसी गंभीर ग़लती के बावजूद विचारशील मानवतावादी: नटवर सिंह

अभ्यास के दौरान प्रतिभागी शुरू में एक दूसरे की सांगठनिक संरचना, हथियार, उपकरण, विश्वास प्रशिक्षण और चातुर्य प्रशिक्षण से परिचित होंगे. समापन के मौके पर दोनों देशों की टुकडियां आतंकवादियों के खिलाफ संयुक्त रूप से एक छद्म अभियान में हिस्सा लेंगी.

Source : News Nation Bureau

Today News Dehradun Dehradun news live Dehradun latest news Dehradun news exercise Dehradun News Today
      
Advertisment