/newsnation/media/media_files/2025/12/22/jito-2025-12-22-22-09-09.jpg)
JITO उत्तराखंड प्रभाग का शुभारंभ Photograph: (NN)
जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन यानी Jain International Trade Organization (JITO) के उत्तराखंड प्रभाग की स्थापना रविवार, 21 दिसंबर 2025 को हरिद्वार में सफलतापूर्वक संपन्न हुई. यह भव्य समारोह Hyatt Place Haridwar में आयोजित किया गया, जिसमें जैन समाज के वरिष्ठ उद्योगपति, समाजसेवी, युवा उद्यमी और विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
नार्थ ज़ोन के विस्तार के रूप में उत्तराखंड प्रभाग
JITO का उत्तराखंड प्रभाग संस्था के नार्थ ज़ोन का महत्वपूर्ण विस्तार है. इसके प्रमुख उद्देश्यों में प्रदेश की आर्थिक सुदृढ़ता, सामाजिक उत्थान, नैतिक व्यापार और सेवा कार्यों को बढ़ावा देना शामिल है. उत्तराखंड जैसे आध्यात्मिक और प्राकृतिक संपदा से समृद्ध राज्य में JITO का यह कदम राज्य के विकास मॉडल को नई दिशा देने वाला माना जा रहा है.
नेतृत्व की शपथ और संगठनात्मक संरचना
स्थापना समारोह में वरिष्ठ उद्योगपति श्री संदीप जैन को JITO उत्तराखंड के अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई. उपाध्यक्ष, मुख्य सचिव सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने दायित्व ग्रहण किए. इसके साथ ही JITO महिला विंग और यूथ विंग की भी औपचारिक स्थापना की गई, जिससे संगठन की संरचना और अधिक सशक्त बनी.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/22/jito-1-2025-12-22-22-09-32.jpg)
महिला और युवा सशक्तिकरण पर विशेष फोकस
महिला विंग की अध्यक्षता के साथ महिलाओं को उद्यमिता, नेतृत्व और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी का मंच प्रदान किया गया. वहीं यूथ विंग के माध्यम से युवा उद्यमियों, स्टार्टअप्स और नवाचार को सहयोग देने का स्पष्ट रोडमैप प्रस्तुत किया गया. JITO का मानना है कि महिला और युवा सशक्तिकरण के बिना समग्र विकास संभव नहीं है.
मूल्य आधारित उद्यमिता का संदेश
नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि JITO केवल एक संगठन नहीं बल्कि एक विचार है, जहां नैतिकता के साथ आर्थिक उन्नति, सेवा के साथ समर्पण और व्यापार के साथ विवेक को महत्व दिया जाता है. संगठन का लक्ष्य Learn, Earn और Return के सिद्धांतों के माध्यम से समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान देना है.
भविष्य की दिशा और संकल्प
समारोह के दौरान उद्योग, निवेश, स्टार्टअप सहयोग, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक परियोजनाओं को लेकर विस्तृत कार्ययोजना साझा की गई. सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि JITO उत्तराखंड को मूल्य, विकास और विश्वसनीयता का राष्ट्रीय मॉडल बनाया जाएगा.
JITO का संक्षिप्त परिचय
JITO एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जो जैन दर्शन से प्रेरित होकर उद्यमियों को एक मंच पर जोड़ता है. संस्था के साथ 20,000 से अधिक पंजीकृत सदस्य जुड़े हैं और यह कंपनी एक्ट 2013 के तहत सेक्शन 8 में पंजीकृत है. भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय इसके प्रभाग संगठन की मजबूत वैश्विक उपस्थिति को दर्शाते हैं. देवभूमि हरिद्वार से शुरू हुआ JITO उत्तराखंड का यह नया अध्याय राज्य में नैतिक, समावेशी और सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में बदला मौसम, बढ़ी ठिठुरन, पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us