New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/05/51-landslideuttrakhand.jpg)
जापान ने उत्तराखंड में भू स्खलन रोकने के लिए 900 करोड़ रुपये दिया है। इस बात की जानकारी भारत के उत्तराखंड से जो प्रतिनिधि मंडल जापान गया था उसने दी।
Advertisment
इस मदद से लिए प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे वन पर्यावरन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने जापान को धन्यवाद दिया। दरअसल रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड से प्रतिनिधिमंडल जापान में इन्टरनेशनल कॉपरेशन एजेंसी में हिस्सा लेने गए थे।
BRICS से बेअसर पाक, मक्की ने की भारत के खिलाफ जेहाद की अपील
आपको बता जापान में भी उत्तराखंड की तरह बड़ा भू बाग वन क्षेत्र का है। उत्तराखंड की तरफ से वन मंत्री के अलावा मख्य सचिव एस रामास्वामी, पीसीसीएफ मोनिश मलिक आदि शामिल थे।
पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच करीब एक घंटे चली बातचीत
Source : News Nation Bureau