logo-image

उत्तराखंड में भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने तीन लापता चरवाहे के शव को बरामद किया

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) मातली के 12 बटालियन ने तीन लापता चरवाहे के शव को बरामद किया है।

Updated on: 22 Dec 2017, 08:20 AM

नई दिल्ली:

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) मातली के 12 बटालियन ने तीन लापता चरवाहे के शव को बरामद किया है।

आईटीबीपी की 16 सदस्ययी पर्वतारोही की टीम ने गुरुवार को उत्तरकाशी के मोरी तहसील में पुशथारा से इन शवों को बरामद किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक सभी चरवाहे 11 दिसंबर से लापता थे। आईटीबीपी ने 19 दिसंबर को खोजबीन और राहत अभियान शुरू की थी।

आईटीबीपी ने अपने एक बयान में कहा, 'सभी शवों को पहाड़ों में 60 से 70 डिग्री कठिन रास्ते पर चार फीट बर्फ के नीचे पाया गया था।' आईटीबीपी ने सभी शवों को स्थानीय प्रशासन को सौंप दिया है।

और पढें: 2जी मामला: केजरीवाल ने पूछा, क्या CBI ने जानबूझकर जांच में गड़बड़ी की?