/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/22/42-uttarkashi.jpg)
आईटीबीपी ने तीन लापता चरवाहे के शव को बरामद किया (फोटो: ANI)
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) मातली के 12 बटालियन ने तीन लापता चरवाहे के शव को बरामद किया है।
आईटीबीपी की 16 सदस्ययी पर्वतारोही की टीम ने गुरुवार को उत्तरकाशी के मोरी तहसील में पुशथारा से इन शवों को बरामद किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक सभी चरवाहे 11 दिसंबर से लापता थे। आईटीबीपी ने 19 दिसंबर को खोजबीन और राहत अभियान शुरू की थी।
आईटीबीपी ने अपने एक बयान में कहा, 'सभी शवों को पहाड़ों में 60 से 70 डिग्री कठिन रास्ते पर चार फीट बर्फ के नीचे पाया गया था।' आईटीबीपी ने सभी शवों को स्थानीय प्रशासन को सौंप दिया है।
16 member team of mountaineers from 12 Battalion, ITBP Matli, Uttarkashi retrieved the bodies of 3 missing shepherds at Pushthara meadow in Mori Tehsil of Uttarkashi district in Uttarakhand. pic.twitter.com/LLwpEkCThh
— ANI (@ANI) December 22, 2017
और पढें: 2जी मामला: केजरीवाल ने पूछा, क्या CBI ने जानबूझकर जांच में गड़बड़ी की?
Source : News Nation Bureau