उत्तराखंड: BJP के इस बड़े नेता के ठिकानों पर आयकर विभाग ने मारा छापा, छानबीन में मिली ऐसी चीजें

अधिकारियों ने बीजेपी नेता के ठिकाने से अभी तक 70 लाख रुपये नकद, 40 से ज्यादा कंपनियों की जानकारी और शेयर ट्रेडिंग बरामद की है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
उत्तराखंड: BJP के इस बड़े नेता के ठिकानों पर आयकर विभाग ने मारा छापा, छानबीन में मिली ऐसी चीजें

प्रतीकात्मक तस्वीर

आयकर विभाग (I-T: income tax department) ने शुक्रवार देहरादून में बीजेपी नेता और बिजनेसमैन अनिल गोयल के कई ठिकानों पर छापा मारा. इस विषय में आयकर अधिकारी अनिल गोयल, उनके भाई सुनील गोयल और बिजनेस पार्टनर नरेश नारंग से पूछताछ कर रही है.

Advertisment

अधिकारियों ने बीजेपी नेता के ठिकाने से अभी तक 70 लाख रुपये नकद, 40 से ज्यादा कंपनियों की जानकारी और शेयर ट्रेडिंग बरामद की है. बता दें कि शुक्रवार पड़ी इस रेड में देर रात कर कार्रवाई चली. जिसमें अधिकारियों को कई अहम आय-व्यय से जुड़े दस्तावेज मिले थे.

आयकर विभाग ने बीजेपी नेता अनिल गोयल के देहरादून, रुड़की, हरियाणा के यमुना नगर व दिल्ली के आवासीय, व्यापारिक व शैक्षणिक समेत कुल 13 ठिकानों पर छापे मारे. इसके साथ ही विभाग ने अनिल गोयल से जुड़े दो पदाधिकारियों के लोगों के यहां भी छापेमारी की थी. 

dehradun BJP Leader BJP Income Tax Department i-t raid at bjp leader bjp leader anil goyal I-T Department Uttarakhand
      
Advertisment