/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/24/rain-72.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भारी बारिश हुई है. जिससे सड़क पर जलभराव हो गया है. यातायात भी प्रभावित हुई है. लोग घर में दुबक गए हैं. रास्ते पर जगह-जगह पानी भरा हुआ है. भारी बारिश के चलते सड़क नाले में तब्दील हो गई है. तस्वीर में साफ दिख रहा है कि तेज आंधी के साथ भारी बारिश हुई है. आंधी में शहर में लगे होर्डिंग्स भी फट गए हैं. बिजली के खंभे भी टूट चुके हैं. बिजली तार भी टूट गई है. आंधी ने जबर्दश्त कहर ढाई है. अभी किसी तरह की कोई हताहत नहीं होने की खबर आई है. लेकिन सामानों की भारी क्षति पहुंची है.
Heavy rain lashes Pithoragarh in Uttarakhand. pic.twitter.com/mtUb3ni46r
— ANI (@ANI) April 24, 2019
यह भी पढ़ें - हिमाचल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने दिया विवादित बयान, कहा एक हाथ काटकर दूसरे हाथ में पकड़ा देंगे
हालांकि भारी बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया है. लोगों को गर्मी से निजात मिल गई. अप्रैल के महीने में ही भीषण गर्मी लगने लग गई है. बारिश होने से पर्यटक भी मौसम का आनंद लेने आ रहे हैं. मौसम विभाग ने भारी बारिश और तेज आंधी की संभावना जताई थी. तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हो सकती थी. जसपुर में 38.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. नैनीताल का अधिकतम तापमान 22.2 व न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Source : News Nation Bureau